Aashram सीरीज के तीसरे पार्ट का दूसरा टीजर रिलीज हो गया है. इस 54 सेकेंड के टीजर में बाबा निराला और पम्मी पहलवान के अलावा भोपा ने ऐसा खेल दिखाया है कि इस मजा और भी ज्यादा आने वाला है.
Trending Photos
Aashram Season 3 - Part 2 Teaser: भारत की सबसे चर्चित ओटीटी सीरीज 'एक बदनाम आश्रम' एक बार फिर स्क्रीन पर कब्जा जमाने के लिए तैयार है. फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि सीजन 3 का दूसरा भाग जल्द ही अमेजन MX प्लेयर पर स्ट्रीम होने वाला है.इस फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने आज शो का धमाकेदार टीजर जारी कर दिया, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट पैदा कर दी है. नेशनल अवॉर्ड विनर प्रकाश झा द्वारा निर्देशित और निर्मित इस रोमांचक क्राइम ड्रामा में दमदार स्टार कास्ट देखने को मिलेगी.
54 सेकेंड के टीजर में लगा दी आग
बाबा निराला की सत्ता की वापसी, वफादार भक्तों की अटूट श्रद्धा और अंदरूनी साजिशों की गूंज – 'एक बदनाम आश्रम' सीजन 3 पार्ट 2 का टीजर हैरान कर देने वाला है! इस बार कहानी और भी सस्पेंस और रोमांच से भरी होगी. टीजर में बाबा निराला की खोई हुई ताकत फिर से लौटती दिख रही है, उनके अंधभक्त पहले से भी ज्यादा कट्टर नजर आ रहे हैं, लेकिन उनके करीबी लोगों के बीच तनाव भी साफ झलक रहा है. पुराने राज अब बाहर आने को हैं और पुराने गद्दार फिर से सामने आने की तैयारी में हैं. इस नए अध्याय में धोखा, बदला और मोक्ष की यह लड़ाई और भी पेचीदा मोड़ लेने वाली है, जहां पम्मी और भोपा की भूमिका बेहद अहम होगी.
इस बार और होगा हंगामा
अपने किरदार और शो की जबरदस्त लोकप्रियता पर बॉबी देओल ने कहा, 'बाबा निराला का सफर मेरे लिए बेहद खास रहा है. इस फ्रेंचाइज को जो प्यार और दीवानगी मिली है, वो दिल छू लेने वाली है. इस किरदार की गहराई, फैंस की दीवानगी और इस कहानी की ताकत इसे एक अनोखा अनुभव बनाती है. वहीं, निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा ने 'एक बदनाम आश्रम' की सफलता पर बात करते हुए कहा, 'यह शो समाज का आईना बनकर सामने आया है, जहां आस्था, सत्ता और शोषण के काले सच को उजागर किया गया है. तीन सीजन के दौरान दर्शकों से जो जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, उसने साबित कर दिया कि हकीकत से जुड़ी कहानियां हर किसी के दिल तक पहुंचती हैं.
2 घंटा 20 मिनट की थ्रिलर फिल्म, एक लड़की और तीन हैवान, कहानी ऐसी कचोट देगी आत्मा, निकली सबसे फाड़ू
'आश्रम' में बॉबी देओल के अलावा, शो में आदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार, विक्रम कोचर, अनुप्रिया गोयनका, राजीव सिद्धार्थ और ईशा गुप्ता अहम किरदारों में नजर आएंगे.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal
पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में