'इसका मुंह काला करके गधे पर घुमाओ...' रणवीर अल्लाहबादिया पर मुकेश खन्ना ने निकाली भड़ास, सबक सिखाने की निकाली तरकीब
Advertisement
trendingNow12642258

'इसका मुंह काला करके गधे पर घुमाओ...' रणवीर अल्लाहबादिया पर मुकेश खन्ना ने निकाली भड़ास, सबक सिखाने की निकाली तरकीब

Ranveer Allahbadia के भद्दे जोक के बाद अब मुकेश खन्ना का रिएक्शन वायरल हो रहा है. मुकेश ने रणवीर को लेकर ऐसी बात कह दी कि उसे पढ़ने के बाद आप शॉक्ड हो जाएंगे. मुकेश ने रणवीर का सजा देने की तरकीब निकाली है.

 

मुकेश खन्ना और रणवीर अल्लाहबादिया

Mukesh Khanna on Ranveer Allahbadia: समय रैना के शो में रणवीर अल्लाहबादिया ने ऐसी बात कह दी कि उसके बाद से तो बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. रणवीर ने पेरेंट्स को लेकर ऐसा गंदा जोक किया था जिसके बाद लोग इतने ज्यादा भड़क गए कि उनकी हर जगह थू-थू हो रही है. इन सबके बीच अब एक्टर मुकेश खन्ना भी सामने आ गए हैं. मुकेश खन्ना ने रणवीर के इस वाहियात कमेंट को लेकर ऐसी बात कह दी कि उनका बयान वायरल हो रहा है.

ये बेहद दुखद है
मुकेश खन्ना ने ट्वीट किया- 'ये बहुत दुख की बात है कि इतने सक्सेसफुल यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने उनके खिलाफ इतना बेतुका बयान 'इंडियाज गॉट टैलेंट' शो में दिया था. इससे पूरा देश गुस्से में है. ये हमारे देश के युवाओं को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की शक्ति का दुरुपयोग करने की दी गई अनुचित स्वतंत्रता को दिखाता है. ऐसा पहली बार नहीं है जब सीमा पार की गई है. ये गंभीर अपराध है. उसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. भविष्य में लोगों को ऐसे अश्लील और गैर-जिम्मेदाराना बयान देने से हतोत्साहित करने के लिए अपराधियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए.'

मुंह काला करके घुमाओ

'शक्तिमान' फेम एक्टर ने सजा के तौर पर सजेशन भी दिया. एक्टर ने आगे लिखा- 'मुझे लगता है कि ऐसे लोगों का मुंह काला करके उन्हें गधे पर बैठाकर शहर में घुमाओ. अगली बार कोई भी ऐसी हरकत करने की जुर्रत नहीं करेगा.'

VIDEO: भीड़ के बीच अर्जुन कपूर को देख शख्स चिल्लाने लगा मलाइका का नाम, दिया ऐसा रिएक्शन, पास खड़ी दोनों हीरोइन शॉक्ड

 

बवाल के बीच मांगी माफी
रणवीर अल्लाहबादिया ने मामला जैसे ही तूल पकड़ा तो झट से माफी मांग ली. इन्होंने वीडियो मैसेज शेयर किया. जिसमें कहा- 'मुझे वो नहीं कहना चाहिए जो मैंन इंडियाज गॉट टैलेंट शो में कहा. माफ कर कर दीजिए. मेरा वो कमेंट ठीक नहीं था. वो फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरा फोर्टे नहीं है. मैं बस आप सभी से माफी मांगना चाहता हूं.'

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में  

Trending news