80 करोड़ में बेचा अक्षय कुमार ने लग्जरी अपार्टमेंट! डील ने कर दिया मालामाल
Advertisement
trendingNow12634800

80 करोड़ में बेचा अक्षय कुमार ने लग्जरी अपार्टमेंट! डील ने कर दिया मालामाल

Akshay Kumar ने अपना वर्ली वाला अपॉर्टमेंट बेच दिया है. खिलाड़ी कुमार की ये डील इतनी तगड़ी है कि इस फ्लैट को बेचने पर काफी मोटी रकम कमाई है. ये रकम इतनी है कि आप सोच भी नहीं सकते.

 

अक्षय कुमार

Akshay Kumar Sells Apartment in 80 Crore: 57 साल के खिलाड़ी (Akshay Kumar) कुमार से जुड़ी बड़ी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार ने अपना वर्ली वाला अपार्टमेंट बेच दिया है. ये अपार्टमेंट 360 वेस्ट टॉवर है. जिसे बेचने के बाद अक्षय कुमार मालामाल हो गए हैं. 

80 करोड़ में बेचा
IndexTap.com के मुताबिक अक्षय कुमार ने इस फ्लैट को बेचने के प्रोसेस को पूरा कर लिया है. ये अपार्टमेंट 360 वेस्ट टॉवर के टॉवर बी के 39 फ्लोर पर था. ये अपॉर्टमेंट 6,830  स्क्वायर फीट में बना हुआ था. इस अपार्टमेंट में चार कार एक साथ पार्क करने की फैसिलिटी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अपार्टमेंट को पल्लवी जैन ने  4.8 करोड़ की स्टैम्प ड्यूटी देकर खरीदा है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

 

4.25 करोड़ में बेचा था अपॉर्टमेंट
रिपोर्ट्स की मामें तो कुछ हफ्ते पहले खिलाड़ी कुमार ने बोरीवली ईस्ट वाला अपार्टमेंट 4.25 करोड़ में बेट दिया था. SquareYards के मुताबिक ये अपार्टमेंट स्काई सिटी का पार्ट है. जिसमें 3 बीएचके स्टूडियो और ड्यूप्लेक्स अपार्टमेंट होते हैं. ये सेल 21 जनवरी, 2025 को हुई थी. रिकॉर्ड्स के मुताबिक इस प्रॉपर्टी को अक्षय ने 2017 नवंबर में 2.38 करोड़ का खरीदा था. लिहाजा इसे बेचने पर उन्हें 78 फीसदा का इजाफा हुआ. 

2 घंटा 29 मिनट की वाहियात फिल्म, 6 बड़े सितारे एक साथ हुए थे फ्लॉप, खर्चे 115 कमाए सिर्फ 43 करोड़, बनीं सबसे बड़ी डिजास्टार

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

 

अक्षय कुमार हाल ही में 'स्काई फोर्स' फिल्म में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ वीर पहाड़िया भी थे. फिल्म की खूब तारीफ हुई थी. वहीं कुछ दिन पहले ही खिलाड़ी कुमार ने 'कनप्पा' फिल्म से भगवान भोलेनाथ के रूप में एक फोटो शेयर की है. जिसमें उनका लुक चर्चा में बना हुआ है. इसके अक्षय के अलावा प्रभास और काजल अग्रवाल भी है. वहीं, अक्षय प्रियदर्शन के साथ 'हेरा फेरी 3' में भी सकते हैं. इस बात का खुलासा इन दोनों की सोशल मीडिया पर वायरल चैट से हुआ.

 

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Trending news