Sahil Khan and Milena Alexandra: 48 की उम्र में बॉलीवुड एक्टर साहिल खान ने 26 साल छोटी लड़की से शादी की है. ऐसे में उम्र में इतनी बड़ी गैप पर एक्टर ने कहा कि प्यार में उम्र नहीं देखी जाती है.
Trending Photos
Sahil Khan News: एक्टर साहिल खान जिन्होंने हाल ही में शादी की है. अपनी शादी के बाद से वह लगातार सुर्खियों में हैं. बता दें, पिछले काफी लंबे समय से साहिल फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन हाल ही में वे अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा का विषय बन गए हैं. एक्टर ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपनी लेडीलव मिलिना एलेक्जेंड्रा से दूसरी शादी कर ली. वहीं एक्टर ने दुबई के बुर्ज खलीफा में एक लग्जरी वेडिंग रिसेप्शन रखा गया, जिसमें कपल के करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए, जिसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
उम्र प्यार को डिफाइन नहीं करता
जानकारी के लिए बता दें, साहिल ने 1-2 साल नहीं बल्कि 26 साल छोटी लड़की से शादी की है. ऐसे में जब इस बात की खबर लोगों को लगी तो हर कोई तरह-तरह की बातें करने लगा. हाल ही में एक इंटरव्यू में साहिल ने लोगों के इस बात का जवाब देते हुए कहा कि उम्र प्यार को डिफाइन नहीं करता है. हमारी कहानी भी ऐसी ही है. मेरे हिसाब से प्यार का कनेक्शन-समझदारी और आपसी तालमेल से होता है, जो मिलना में है.
पहली मुलाकात में हो गया अट्रैक्शन
साहिल ने आगे बताया कि जब हम दोनों की मुलाकात हुई तो उस वक्त मिलिना केवल 21 साल की थी. उन्होंने बताया कि मिलिना को पहली बार मॉस्को में अपनी मां के साथ एक रेस्टोरेंट में डिनर करते हुए देखा था. उसी जगह पर मैं अपने दोस्तों के साथ मौजूद था. इसके बाद मैंने मिलिना को मॉडलिंग करने और फोटोशूट का ऑफर दिया, लेकिन उसने मना कर दिया. मिलिना ने कहा कि वह इसमें दिलचस्पी नहीं रखती हैं और वह किसी ऐसे शख्स की तलाश में हैं, जिसके साथ वह शादी करके अपना घर बसा सके.
साहिल ने कहा कि ये बात उन्हें पसंद आई और उसी वक्त लगा कि मुझे उससे शादी करनी है. एक्टर ने आगे बताया कि मिलिना को देखते ही मैं उसकी तरफ अट्रैक्ट हो गया था. वहीं, मुझे ये भी लग रहा था कि उसकी तरफ से भी ऐसा ही था. कम उम्र को लेकर साहिल ने कहा कि मिलिना अपनी उम्र से ज्यादा मैच्योर है. हम दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर सीरीयस बात की. फिर एक-दूसरे के परिवार से मुलाकात की और अब मिलिना एलेक्जेंड्रा खान मेरी वाइफ है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.