Arya Babbar ने सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो शेयर किया है जो मिनटों में वायरल हो गया. इस वीडियो में आर्य बब्बर अपने परिवार का मजाक उड़ाते नजर आए. साथ ही कुछ ऐसा कह दिया जिसे प्रतीक बब्बर की शादी पर कमेंट के तौर पर देखा जा रहा है.
Trending Photos
Arya Babbar on Prateik Wedding: प्रिया बनर्जी से शादी करके प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) अपनी नई लाइफ में बेहद खुश हैं. लेकिन शादी में परिवार को इनवाइट ना करना सौतेले भाई आर्य बब्बर के गले से नीचे नहीं उतर रहा. ऐसे में एक्टर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर दूसरी शादी को लेकर ऐसा कमेंट कर दिया जो मिनटों में वायरल हो गया.
मां के घर में की थी शादी
प्रतीक बब्बर ने 14 फरवरी को लॉग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) से अपनी मां स्मिता पाटिल के बांद्रा वाले घर में शादी की थी. इस शादी को लेकर आर्य बब्बर ने खुलासा किया था कि 'प्रतीक ने परिवार में से किसी को भी शादी का न्योता नहीं भेजा था. यहां तक कि अपने पिता राज बब्बर को भी इनवाइट नहीं किया. साथ ही ये भी कहा था कि मैं बेनिफिट ऑफ डाउट दे सकता हूं क्योंकि हो सकता कि वो किसी के बहकावे में आ गए हों.'
यूट्यूब वीडियो में पार की हद
इसके बाद प्रतीक ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें आर्य परिवार में हुई सबकी दो शादियों पर चुटकी लेते नजर आए. ऐसे में आर्य ने अपने पालतू डॉग को लेकर ऐसा जोक किया जिसे लोग प्रतीक बब्बर की दूसरी शादी पर कमेंट के तौर पर देख रहे हैं.
मेरे कुत्ते की भी दो गर्लफ्रेंड है
आर्य वीडियो में कह रहे हैं- 'मेरी मां मुझे रोजाना सुबह फोन करती है. वो कहती हैं कि अब मैं क्या करूं क्या मुझे पंजाबी बोली सीखनी होगी?तब मैंने उनसे कहा-ए काम करो दूसरी शादी कर लो. मैं इस बात से सहमत हूं कि मेरे पिता ने दो शादी की. मेरी बहन ने दो शादी की. मेरे भाई ने दूसरी शादी की. यहां तक कि मेरे कुत्ते की भी दो गर्लफ्रेंड हैं. तो मैं भी दूसरी बार शादी करने में नहीं सोचूंगा. लेकिन मैं बहुत आलसी हूं तलाक की जो कॉम्पलिकेशंस हैं उन्हें लेकर.' आपको बता दें, राज बब्बर ने दो शादी की थी. पहली शादी स्मिता पाटिल से की थी. जिससे उनका एक बेटा प्रतीक बब्बर है. स्मिता के निधन के बाद नादिरा से शादी की. जिससे उनके दो बच्चे हैं. आर्य बब्बर और जूही बब्बर.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.