39 साल की हसीना का वो शॉकिंग फैसला, जिसके बाद लोग बुलाने लगे थे लेस्बियन, पहचाना क्या?
Advertisement
trendingNow12633241

39 साल की हसीना का वो शॉकिंग फैसला, जिसके बाद लोग बुलाने लगे थे लेस्बियन, पहचाना क्या?

आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी हसीना के बारे में बताएंगे जिसे लोग लेस्बियन बुलाने लगे थे. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया. साथ ही ये भी बताया कि एक छोटे से फैसले की वजह से उनके साथ ऐसा हुआ.

कौन है ये हसीना?

Guess This Actress: आज हम आपको 39 साल की एक ऐसी हसीना के बारे में बताएंगे जिन्हें लोग लेस्बियन बुलाने लगे थे. इन्हें इंडस्ट्री में 15 साल हो गए हैं. बीते इन सालों में एक्ट्रेस ने स्क्रीन पर कई तरह के रोल निभाए. लेकिन एक फिल्म के बाद उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया था कि वो इन्हें लेस्बियन तक कहने लगे थे. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद किया.

कौन हैं ये हसीना
ये हसीना कोई और नहीं बल्कि कीर्ति कुल्हाड़ी (Kirti Kulhari) हैं. कीर्ति ने हाल ही में बॉलीवुड बबल से बात करते हुए इसे लेकर खुलासा किया. कीर्ति ने बताया कि 'हिसाब बराबर फिल्म की शूटिंग के बाद उन्होंने अपने बालों को कटवा लिया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लोगों ने खरी खोटी सुनाई. यहां तक कि लेस्बियन भी कहने लगे थे.'

 

 

लोगों को लगा मैं लेस्बियन हूं
कीर्ति ने कहा- 'जब मैंने अपने बाल काटे तो लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब मैसेज किए. जहां पर लोगों ने लिखा कि वो उम्मीद कर रहे हैं कि मैं अपनी पहचान लोगों को खुलकर बताऊंगी.वो मुझे लेस्बियन मानने लगे थे. वो कह रहे थे कि मैं जल्दी ही इसका ऐलान करूंगी. ऐसा सिर्फ बालों की वजह से हुआ.'

 

6 एपिसोड की 'दृश्यम' से भी फाड़ू कहानी, रातोंरात सूली पर लटक गए एक ही परिवार के 11 लोग, इसके आगे सब है फेल

छोटे बाल थी वजह

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि 'जब तक मेरे बाल लंबे थे वो मेरे बारे में ऐसा नहीं सोचते थे. लेकिन बाल कटवाते ही उनकी मेरे बारे में सोच बदल गई.उनकी सोच थी कि छोटे बालों वाली होमोसेक्शुअल होगी. बाल लंबे हैं तो स्ट्रेट होगी. मैं ये सब जानकर हैरान रह गई थी. कीर्ति ने कहा कि बालों को लेकर लोगों का बड़ा ऑब्जर्वेशन है. एक लड़की के पिता ने उन्हें मैसेज किया था कि उनके बाल देखकर उन्होंने अपनी बेटी को बाल कटवाने को कहा है.' आपको बता दें, कीर्ति कुल्हाड़ी कई सारी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इनकी सबसे पॉपुलर वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज डोर्स' है. ये साल 2020 में आई थी.

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

Trending news