39 साल के इस एक्टर ने कई सीरीज और फिल्मों में काम किया है. इंडस्ट्री में इन्हें 16 साल हो गए हैं. लेकिन सालों बाद एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान दिल की बात कही. एक्टर का दर्द छलका साथ ही बताया कि जब एक फिल्म सालों बाद मिली और उसका जो हश्र हुआ उसका उन पर क्या असर हुआ था.
Trending Photos
Avinash Tiwary on Laila Majnu Film: 2018 में तृप्ति डिमरी के साथ अविनाश तिवारी 'लैला मजनू' फिल्म में आए थे. ये फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई और एक्टर की उस वक्त तीन साल मेहनत मिट्टी में मिल गई. हालांकि अब अविनाश के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. लेकिन अपने उस दौर के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि तीन दिन बाद सब कुछ खत्म हो गया था.
समझ नहीं आ रहा था क्या करूं
अविनाश (Avinash Tiwary) हाल ही में 'द मेहता बॉयज' फिल्म में नजर आए. एक्टर ने हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत करते हुए अपने करियर को लेकर खुलकर बात की. अविनाश ने ना केवल अपने परिवार के बारे में डिटेल में बताया बल्कि ये भी बताया कि कैसे वो इस इंडस्ट्री में आए. एक्टर ने कहा- 'मैंने एक्टिंग को एजुकेशन के तौर पर लिया. इसके बाद खुद को ट्रेंड करने के लिए न्यूयॉर्क चला गया. मैं वापस आया. उस वक्त लगा कि मैं पूरी तरह से तैयार हूं. जैसा कि होता है कि डिग्री के बाद काम मिलता है. ये बात है साल 2007 की. मुझे लगा कि मेरे लिए रेड कार्पेट बिछा होगा. लेकिन कोई भी नहीं आया. तब तो समझ में ये नहीं आ रहा था कि क्या करूं कहां जाऊं.'
फिल्में लगती थीं कोसों दूर
अविनाश ने बताया कि 'वो स्टूडियो में अपना पोर्टफोलियो और फोटोग्राफ छोड़ना भी अवॉइड करते थे. क्योंकि उन्हें ऐसा लगता था कि लोग फेंक देंगे. न्यूयॉर्क में पोर्टफोलियो लोग फेंक दिया करते थे. इसलिए डीवीडी बनाई और उसे कई स्टूडियो में भेजा. मैं फिल्में करना चाहता था. लेकिन तब सब कुछ कोसों दूर लगता था.'
15 साल लगे और तीन दिन में सब स्वाहा
एक्टर ने आगे बताया- 'लेकिन एक स्टूडियो से दूसरे स्टूडियो जाते हुए 15 साल बीत गए. आखिरकार 'लैला मजनू' फिल्म हाथ लगी. लेकिन इस फिल्म का नतीजा वो नहीं हुआ जिसकी मुझे उम्मीद थी. 15 साल मुझे इस फिल्म को पाने में लगे. मैं उस वक्त काफी एक्सास्टेड था. क्योंकि समझ में नहीं आ रहा था इसके बाद क्या करूंगा. इस फिल्म के लिए तीन साल की कड़ी मेहनत की. लेकिन फिल्म 3 दिन में ही थिएटर से उतर गई. तब समझ में नहीं आया कि क्या करूं. तब लगा कि क्या दूसरी फिल्म के लिए ट्राई करूं. तब एहसास हुआ कि ये एक गेम है.'
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.