Tamannaah Bhatia Film Teaser Out: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया बड़े पर्दे पर एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म का टीजर एक्ट्रेस ने महाकुंभ से लॉन्च किया है. इस टीजर को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
Trending Photos
Odela 2 Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) अपनी एक्टिंग से हमेशा हर किसी का दिल जीत लेती हैं. एक्ट्रेस साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक खास पहचान बनाई है. उनकी फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. एक बार तमन्ना बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'ओडेला 2' का टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर के हर एक सीन ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. एक्ट्रेस का खतरनाक अंदाज सभी का ध्यान खींच रहा है. एक्ट्रेस के फैंस को टीजर काफी पसंद आ रहा है.
महाकुंभ मेले से फिल्म का टीजर लॉन्च
बता दें कि एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था, जिसमें उनका नागा साधु वाला लुक देखने को मिला था. इसी के चलते उन्होंने 22 फरवरी को महाकुंभ मेले में फिल्म का टीजर लॉन्च किया है. फिल्म का टीजर काफी ज्यादा आकर्षक है. इस फिल्म में एक्ट्रेस का लुक और किरदार दर्शकों को काफी अलग देखने को मिलेगा. यह एक थ्रिलर फिल्म है जो दर्शकों को काफी अच्छी लगेगी. इसमें अच्छाई और बुराई के बीच के शाश्वत संघर्ष को दर्शाया गया है.
खूबसूरत एक्ट्रेस का दिखा रौद्र रूप
टीजर में काफी सुपरनैचुरल चीजें दिखाई गई हैं. टीजर में एक्ट्रेस का एक भी डायलॉग नहीं है फिर भी हर किसी का ध्यान उनके अंदाज ने खींचा है. इस टीजर को देखने के बाद तमन्ना भाटिया के फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं. फिल्म रिलीज का भी दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसका टीजर एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. इस पर फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
पैन इंडिया पर होगी फिल्म रिलीज
बता दें कि एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की फिल्म 'ओडेला 2' को अशोक तेजा ने डायरेक्ट किया है और इसे पैन इंडिया पर रिलीज किया जाएगा. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी जारी नहीं की गई है. एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने साल 2024 में दर्शकों को कई शानदार परफॉर्मेंस दी हैं. इसमें ‘स्त्री 2’ भी शामिल है. इस फिल्म में तमन्ना ने सुपरहिट गाने ‘आज की रात’ में विशेष उपस्थिति ने म्यूजिक चार्ट्स पर धूम मचा दी थी. यह गाना साल 2024 का हिट साबित हुआ था.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.