बहला-फुसलाकर ले गया होटल, फिर छत पर 4 दरिदों ने दिल्ली की महिला से किया गैंगरेप
Advertisement
trendingNow12656218

बहला-फुसलाकर ले गया होटल, फिर छत पर 4 दरिदों ने दिल्ली की महिला से किया गैंगरेप

Bangaluru News: बेंगलुरु में एक महिला के साथ 4 दरिंदों ने होटल की छत पर गैंग रेप किया है. बताया जा रहा है कि महिला अपने दोस्त के साथ यहां गई थी और ये आरोपी इसी होटल में काम करते हैं. चार में से 3 को पुलिस ने पकड़ लिया है.

बहला-फुसलाकर ले गया होटल, फिर छत पर 4 दरिदों ने दिल्ली की महिला से किया गैंगरेप

Bengaluru Crime: बेंगलुरु के कोरमंगला इलाके में चार लोगों ने एक महिला के साथ दुष्कर्म किया. यह घटना गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह के बीच एक होटल की छत पर हुई. आरोपियों ने महिला को पुराने जान-पहचान के बहाने बुलाया और फिर उसके साथ अपनी हवस मिटाने वाली इस खौफनाक हरकत को अंजाम दिया. बात सिर्फ यहीं तक नहीं रही, बाद में दरिंदों ने महिला से लूटपाट की और उसे जबरदस्ती वहां से भेज दिया.

होटल में काम करते हैं आरोपी

पीड़िता ने जब वहां से निकली तो उसने ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. इस मामले में कोरमंगला पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी अजीत, विश्वाश और शिवू पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड के रहने वाले हैं. इसके अलावा चौथा आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है. सभी आरोपी एचएसआर लेआउट के एक होटल में काम करते हैं.

यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट में घायल हुए थे 2 भाई, घर में मिले उनकी पत्नियों और बेटी के शव, मर्डर मिस्ट्री में कितने झोल?

अपने दोस्त मिलने गई थी महिला

बेंगलुरु साउथ-ईस्ट की डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस, सारा फातिमा ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार सुबह 7:30-8:00 बजे सूचना मिली. उन्होंने कहा,'चार लोग इस घटना में शामिल थे. पीड़िता की मेडिकल जांच समेत सभी जरूरी कार्रवाई पूरी कर ली गई है.' शुरुआती जांच में पता चला कि महिला अपने एक दोस्त से मिलने गई थी. वह दिल्ली की रहने वाली है और बेंगलुरु में अपने परिवार के साथ रहती है. फिलहाल वह सुरक्षित है.

बेंगलुरु में महिलाओं के खिलाफ CRIME

बेंगलुरु में महिलाओं के खिलाफ क्राइम लगातार बढ़ रहे हैं. जनवरी में एक छह साल की बच्ची के साथ यौन शोषण कर उसकी हत्या कर दी गई थी. फरवरी 2024 में कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बताया कि 2021 से 2023 के बीच बेंगलुरु में 444 बलात्कार के मामले दर्ज हुए हैं और यह तादाद हर साल बढ़ रही है.

Trending news