Ranveer Allahbadia Controversy Update: यू्-ट्यूब शो में पैरंट्स पर अभद्र टिप्पणी के बाद मुकदमों का सामना कर रहा रणवीर इलाहाबादिया अभी फरार है. इसी बीच उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लोगों से फिर माफी मांगी है.
Trending Photos
Ranveer Allahbadia News Hindi: मुंबई पुलिस एक विवादित यूट्यूब शो में दिए गए बयान को लेकर पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की तलाश कर रही है, लेकिन उनका फोन बंद होने के कारण उनका पता नहीं चल पा रहा है. इस मामले में कॉमेडियन समय रैना को 10 मार्च तक पेश होने के लिए कहा गया है. वहीं, पुलिस इस विवाद से जुड़े कई लोगों के बयान दर्ज कर रही है.
अनेक राज्यों में मुकदमे दर्ज होने के बाद फरार चल रहे रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करके एक बार फिर लोगों से माफी मांगी है. इलाबादिया ने कहा, 'मैं और मेरी टीम पुलिस और अन्य सभी अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं. मैं उचित प्रक्रिया का पालन करूंगा और सभी एजेंसियों के लिए उपलब्ध रहूंगा.'
सोशल मीडिया पर धमकी मिलने से डरे इलाहाबादिया ने कहा, 'माता-पिता के बारे में मेरी टिप्पणी असंवेदनशील और अपमानजनक थी. बेहतर प्रदर्शन करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है और मुझे वास्तव में खेद है. मैं देख रहा हूं कि लोगों से मुझे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और कहा जा रहा है कि वे मुझे मारना चाहते हैं और मेरे परिवार को चोट पहुंचाना चाहते हैं.'
— Ranveer Allahbadia (@BeerBicepsGuy) February 15, 2025
अपनी मां के क्लीनिक पर धावे से घबराए रणवीर इलाहाबादिया ने आगे कहा, 'लोगों ने मरीज़ बनकर मेरी मां के क्लिनिक पर धावा बोल दिया है. मुझे डर लग रहा है और मुझे नहीं पता कि क्या करूं. लेकिन मैं भाग नहीं रहा हूं. मुझे भारत की पुलिस और न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है.'
रणवीर इलाहाबादिया की विवादित टिप्पणी
रणवीर इलाहाबादिया ने कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी. यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद कई लोगों ने इसकी आलोचना की. देशभर में उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं.
पुलिस से बच रहे इलाहाबादिया?
मुंबई पुलिस के मुताबिक, खार पुलिस स्टेशन ने इलाहाबादिया से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन बंद आ रहा है. पुलिस शुक्रवार को उनके वर्सोवा स्थित फ्लैट पर भी गई, लेकिन वह बंद मिला. इससे संदेह बढ़ गया है कि वह पुलिस से बचने की कोशिश कर रहे हैं.
समय रैना को 10 मार्च तक पेश होने का आदेश
शो के होस्ट समय रैना फिलहाल अमेरिका में हैं. उनके वकील ने मुंबई पुलिस से मुलाकात कर पेशी के लिए कुछ और समय मांगा था. पुलिस ने उन्हें 10 मार्च तक का वक्त दिया है ताकि वह आकर अपना बयान दर्ज करा सकें.
घर पर बयान देने की मांग ठुकराई
इस मामले में रणवीर इलाहाबादिया ने पुलिस से अनुरोध किया था कि उनका बयान उनके घर पर ही दर्ज किया जाए, लेकिन पुलिस ने इसे अस्वीकार कर दिया.
अब तक किन-किन लोगों से पूछताछ हुई?
भाजपा के एक पदाधिकारी की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी और इलाहाबादिया के मैनेजर समेत कुल आठ लोगों के बयान दर्ज किए हैं. हालांकि, अब तक इस मामले में कोई प्राथमिकी (FIR) दर्ज नहीं की गई है.
महाराष्ट्र साइबर पुलिस की जांच भी जारी
महाराष्ट्र साइबर पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है और अब तक करीब 50 लोगों को बयान देने के लिए बुलाया जा चुका है. इसमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने शो में हिस्सा लिया था.
शो की जूरी में शामिल रघु राम का बयान दर्ज
पुलिस ने शो की जूरी में शामिल अभिनेता रघु राम से भी पूछताछ की है. उन्होंने गुरुवार को पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया.
आगे क्या होगा?
मुंबई पुलिस फिलहाल रणवीर इलाहाबादिया की तलाश कर रही है. अगर वह जल्द सामने नहीं आते, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज हो सकती है. वहीं, समय रैना की वापसी के बाद इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है.