जिंदगी भर की कमाई डूब गई... मैनेजर अदालत में चेहरा छिपाता रहा, जानिए NIC बैंक में अबतक क्या हुआ
Advertisement
trendingNow12649008

जिंदगी भर की कमाई डूब गई... मैनेजर अदालत में चेहरा छिपाता रहा, जानिए NIC बैंक में अबतक क्या हुआ

Crime news: मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध ने हितेश मेहता को NIC बैंक में 122 करोड़ के गबन के आरोप शनिवार को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे किला कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने उसे 21 फरवरी तक पुलिस रिमांड में भेज दिया.

जिंदगी भर की कमाई डूब गई... मैनेजर अदालत में चेहरा छिपाता रहा, जानिए NIC बैंक में अबतक क्या हुआ

न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में मुंबई किला कोर्ट ने आरोपी हितेश मेहता को 21 फरवरी तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है. इससे पहले आरोपी हितेश को जब कोर्ट में पेश किया गया तो वो अपना चेहरा छिपाता हुआ दिखायी दिया.झुका हुआ सिर और कैमरे से बचने की कोशिश करते न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक का पूर्व जनरल मैनेजर हितेश मेहता से जवाब देते नहीं बन रहा है. NIC बैंक में 122 करोड़ के गबन के इस आरोपी को जब पुलिस ने मुंबई किला कोर्ट में पेश किया तो ये सिर झुकाकर कैमरों से बचने की कोशिश करता हुआ दिखायी दिया.

मामले की जांच जारी

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध ने हितेश मेहता को NIC बैंक में 122 करोड़ के गबन के आरोप शनिवार को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे किला कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने उसे 21 फरवरी तक पुलिस रिमांड में भेज दिया.

21 फरवरी तक पुलिस रिमांड
वहीं NIC बैंक स्कैम मामले में EOW ने एक और आरोपी धर्मेश पौन को गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान EOW को पता चला कि-

हितेश गिरफ्तार, कहां तक तार?
-आरोपी धर्मेश ने गबन किये गए 122 करोड़ रुपये में से 70 करोड़ रुपये लिए थे
-हितेश मेहता ने धर्मेश को मई और दिसंबर 2024 में 1.75 करोड़ रुपये 
- और जनवरी 2025 में 50 लाख रुपए दिये थे

मुंबई किला कोर्ट ने हितेश मेहता के साथ साथ धर्मेश पौन को भी 21 फरवरी तक पुलिस की रिमांड में भेजा है. पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद घोटाले की गुत्थी को सुलझाने में जुटी है.

TAGS

Trending news