Ranveer Allahbadia FIR: यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना और अन्य पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में अभद्र और अश्लील जोक्स को लेकर विवाद बढ़ गया है.
Trending Photos
Ranveer Allahbadia FIR: यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना और अन्य पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में अभद्र और अश्लील जोक्स को लेकर विवाद बढ़ गया है. इस मामले में असम पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है. सोशल मीडिया पर इस शो के कंटेंट को लेकर भारी आक्रोश है, जिसके चलते कई लोग इस पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
असम पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
गुवाहाटी पुलिस ने सोमवार को 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो में किए गए कथित अश्लील जोक्स को लेकर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना, आशीष चंचलानी और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. इस मामले की पुष्टि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने की. उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी देते हुए लिखा कि गुवाहाटी पुलिस ने 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने और यौन रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने इस एफआईआर में कई कड़े प्रावधान जोड़े हैं. पुलिस ने आईटी एक्ट, 2000, सिनेमेटोग्राफ एक्ट, 1952 और महिलाओं का अशिष्ट चित्रण (निषेध) अधिनियम, 1986 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कहा है कि जांच जारी है और जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई होगी.
वीडियो हटाने की मांग
इस विवाद के बीच, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने यूट्यूब की पब्लिक पॉलिसी प्रमुख मीरा चट को पत्र लिखकर 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो से संबंधित आपत्तिजनक वीडियो को हटाने की अपील की है. उनका कहना है कि यह वीडियो समाज में गलत संदेश फैला रहा है और इसे तुरंत हटाया जाना चाहिए.
मुंबई पुलिस ने भी दर्ज की शिकायत
यह मामला सिर्फ असम तक सीमित नहीं रहा. मुंबई पुलिस ने भी रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और शो के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर इस शो को लेकर बढ़ते विवाद को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने भी सख्त रुख अपनाया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने दी प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस विवाद पर कहा, "हर किसी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार है, लेकिन जब यह स्वतंत्रता दूसरों के अधिकारों का हनन करने लगे, तो यह गलत है. समाज में कुछ नियम-कायदे होते हैं और अगर कोई उनका उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए."
सोशल मीडिया पर आक्रोश, आगे क्या?
इस पूरे विवाद के बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है. लोग रणवीर अल्लाहबादिया और अन्य पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. अब देखना होगा कि पुलिस जांच में आगे क्या निष्कर्ष निकलता है और इस मामले में क्या कानूनी कदम उठाए जाते हैं.
(एजेंसी इनपुट के साथ)