Wierd Theft: कुछ ग्राहक स्टेज पर परफॉर्म कर रहीं डांसर्स के कपड़े चुरा लेते हैं और ये घटनाएं उन क्लबों में ज्यादा हो रही हैं जहां न्यूड परफॉर्मेंस होती हैं. खासकर उनके अंडरवियर और ब्रा चोरी हो रहे हैं.
Trending Photos
Las Vegas Club theft: अमेरिका के मशहूर शहर लास वेगास के डांस क्लबों में हाल ही में एक अजीब तरह की चोरी की घटनाएं सामने आई हैं. चोर क्लब में परफॉर्म करने वाली डांसर्स के महंगे कपड़े खासकर उनके अंडरवियर और ब्रा चुरा रहे हैं. यह घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं और अब यह एक गंभीर मुद्दा बनता जा रहा है. असल में आमतौर पर चोरी पैसे कमाने या महंगी चीजें बेचने के लिए की जाती है लेकिन इन घटनाओं में मकसद अभी तक साफ नहीं है. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ ग्राहक स्टेज पर परफॉर्म कर रहीं डांसर्स के कपड़े चुरा लेते हैं और ये घटनाएं उन क्लबों में ज्यादा हो रही हैं जहां न्यूड परफॉर्मेंस होती हैं.
महंगे कपड़ों पर नजर
डेली स्टार ने अपनी एक रिपोर्ट में लास वेगास के पॉपुलर न्यूज प्लेटफॉर्म के हवाले से बताया है कि इन चोरियों में इस्तेमाल होने वाले कपड़ों की कीमत भी काफी ज्यादा होती है. डांसर्स के अंडरवियर और ब्रा की कीमत 150 डॉलर करीब 12,000 रुपये तक हो सकती है. हालांकि यह साफ नहीं है कि चोर इन कपड़ों को सिर्फ मजे के लिए ले जा रहे हैं या इसके पीछे कोई और मकसद है.
सोशल मीडिया पर चर्चा
यह मुद्दा सोशल मीडिया पर भी गर्माया हुआ है. 'वाइटल वेगास' ने ट्विटर पर लिखा कि क्लबों में डांसर्स के कपड़े चोरी हो रहे हैं और इस पर कोई बात नहीं कर रहा. इस तरह की चोरी से डांसर्स को मानसिक और आर्थिक नुकसान हो रहा है, क्योंकि यह उनके काम का हिस्सा होता है.
लास वेगास..अजीब घटनाएं
लास वेगास पहले भी कई अजीब घटनाओं के लिए चर्चा में रहा है. कुछ समय पहले यहां 'मोल पीपल' की कहानी भी सामने आई थी जो शहर के नीचे बने सीक्रेट टनल में रहते हैं. कहा जाता है कि करीब 1,500 लोग इन अंधेरी सुरंगों में रहते हैं. जहां कोई कानून नहीं चलता और हालात बेहद खतरनाक हैं. कुल मिलाकर लास वेगास में ये नई चोरी की घटनाएं शहर की अजीब और रहस्यमयी कहानियों की एक और कड़ी बन गई हैं.