Delhi Chunav: राजनीतिक दलों ने हाईटेक प्रचार अभियान चलाया और अब एग्जिट पोल के विश्लेषण में भी अत्याधुनिक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है. इसी कड़ी में जी न्यूज की एआई एंकर जीनिया सटीक भविष्यवाणी के लिए तैयार हैं. जीनिया ने लोकसभा चुनाव में भी सटीक अंदाजा लगाया था.
Trending Photos
Exit Poll By Zeenia: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान प्रक्रिया बुधवार को पूरी हो रही है. सभी 70 सीटों पर वोटिंग जारी है और राजनीतिक दलों की किस्मत ईवीएम में कैद हो रही है. चुनावी माहौल के बीच अब सबकी नजरें एग्जिट पोल पर टिकी हैं जिससे पता चलेगा कि राजधानी की सत्ता किसके हाथ जाएगी. इन सबके बीच जी न्यूज पर 5 फरवरी 2025 को शाम 5 बजे से एआई एंकर जीनिया का विशेष शो शुरू हो जाएगा. वे एग्जिट पोल के आंकड़े सबके सामने रखेंगी और बताएंगी कि दिल्ली चुनाव में कौन कितनी सीटें जीत रहा है.
तकनीक के नए युग में जी न्यूज का कवरेज
दरअसल, इस बार दिल्ली चुनाव में बड़े पैमाने पर तकनीक का उपयोग हुआ. राजनीतिक दलों ने हाईटेक प्रचार अभियान चलाया और अब एग्जिट पोल के विश्लेषण में भी अत्याधुनिक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है. इसी कड़ी में जी न्यूज की एआई एंकर जीनिया डेटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से चुनावी रुझानों का गहन विश्लेषण प्रस्तुत करेंगी.
दिल्ली का सियासी समीकरण.. जीनिया बताएंगी
राजधानी दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए हुए मतदान में आम आदमी पार्टी भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. आम आदमी पार्टी (AAP) जहां हैट्रिक जीतकर सरकार बचाने की कोशिश में है, वहीं भाजपा पिछले 27 साल का सूखा खत्म करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. दूसरी ओर कांग्रेस (Congress) 2013 के बाद पहली बार सत्ता में वापसी का सपना देख रही है. ऐसे में एग्जिट पोल यह संकेत दे सकता है कि दिल्ली की जनता किस पार्टी को सत्ता सौंपने का मन बना रही है. इसके बारे में जीनिया बताएंगी.
जीनिया का एग्जिट पोल सबसे सटीक
जी न्यूज ने हमेशा सटीक और विश्वसनीय एग्जिट पोल दिया है. 5 फरवरी की शाम चैनल की चुनावी रिपोर्टिंग का अंतिम चरण होगा जहां पूरे दिन दिल्ली के 70 निर्वाचन क्षेत्रों से लाइव कवरेज किया गया. इसके बाद मतदान समाप्त होते ही एग्जिट पोल के नतीजे सामने आएंगे. पिछले लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में तो जीनिया ने कमाल कर दिया था. जीनिया का एग्जिट पोल वास्तविक नतीजों के सबसे करीब रहा है.
लोकसभा चुनाव में भी जीनिया का एग्जिट पोल था सटीक
जीनिया ने जो एग्जिट पोल डेटा दिया था वह अन्य किसी भी एग्जिट पोल की तुलना में सबसे करीब था. उस वक्त एग्जिट पोल में एनडीए को 305 सीटें, इंडिया गठबंधन को 180 सीटें और अन्य को 58 सीटें दी गई थीं. असल नतीजे आए तो एनडीए को 293 सीटें मिलीं, जो जीनिया के विश्लेषण के सबसे नजदीक थीं. इससे यह साबित हुआ कि जीनिया का एग्जिट पोल सबसे सटीक रहा.