SBI PO 2025 Exam Dates Declared: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर बंपर भर्तियां होनी है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब परीक्षा का आयोजन होना है. इस भर्ती के लिए अप्लाई कर चुके कैंडिडेट्स एग्जाम डेट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब एसबीआई ने परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसके मुताबिक एसबीआई पीओ 2024 के लिए प्रीलिम्स अगले महीने मार्च में आयोजित की जाएंगी. इसके लिए एडमिट कार्ड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in. के माध्यम से इस डाउनलोड कर सकेंगे.
अगले महीने में शुरू होगी परीक्षा
जानकारी के मुताबिक एसबीआई पीओ प्रीलिम्स 2024 का आयोजन 8, 16 और 24 मार्च 2025 को किया जाएगा. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे, जिसके बाद रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in. से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे.
एसबीआई ने इस संबंध में एक नोटिस भी जारी किया है. जिसमें लिखा गया है, " एसबीआई पीओ प्रीलिम्स 2024 के लिए सटीक तारीख और समय के साथ कॉल लेटर जल्द ही जारी किए जाएंगे."
इतने पदों पर होनी है बहाली
एसबीआई पीओ भर्ती 2024 के तहत प्रोबेशनरी ऑफिसर के 600 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें जनरल के लिए 240 पद, ओबीसी के लिए 158 पद, अनुसूचित जाति के लिए 87 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 57 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए 58 पद शामिल हैं.
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स का पैटर्न
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स में तीन सेक्शन होंगे, जिसमें कुल 100 अंक है. पेपर हल करने के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगी, जिसमें हर सेक्शन के लिए 20 मिनट अलॉट किए जाएंगे, कैंडिडेट्स का सिलेक्शन प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू राउंड में उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा.
इन सब्जेक्ट से पूछे जाएंगे सवाल
इंग्लिश लैंग्वेज के सब्जेक्ट में टोटल 40 सवाल पूछे जाएंगे, जिसके लिए अधिकतम नंबर 40 है.
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट के सब्जेक्ट में टोटल 30 सवाल पूछे जाएंगे, जिसके लिए अधिकतम नंबर 30 है.
रिजनिंग एबिलिटी के सब्जेक्ट में टोटल 30 सवाल पूछे जाएंगे, जिसके लिए अधिकतम नंबर 30 है.
कब होगी एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा?
बैंक द्वारा जारी नोटिफिकेशन में शुरू में कहा गया था कि प्रीलिम्स परीक्षा एडमिट कार्ड फरवरी 2025 के थर्ड या फोर्थ वीक में जारी किया जाएगा. वहीं, मुख्य परीक्षा अप्रैल या मई 2025 में आयोजित की जाएगी.