NID DAT Exam 2025: 3 मार्च से है डीएटी एमडीईएस मेन्स का पेपर, एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड करें
Advertisement
trendingNow12656397

NID DAT Exam 2025: 3 मार्च से है डीएटी एमडीईएस मेन्स का पेपर, एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड करें

NID Entrance Exam 2025: अगर आप एनआईडी एमडीईएस मुख्य परीक्षा 2025 में शामिल हो रहे हैं, तो समय पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा की तैयारी पूरी करें. परीक्षा से जुड़ी किसी भी अन्य महत्वपूर्ण अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

NID DAT Exam 2025: 3 मार्च से है डीएटी एमडीईएस मेन्स का पेपर, एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड करें

NID DAT MDes Main Exam Admit Card Released: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID) ने एनआईडी एमडीईएस मेन 2025 (NID DAT MDes 2025) की मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार जनवरी में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट admissions.nid.edu पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यहां हम आपको एनआईडी एमडीईएस मेन्स परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड करने का आसान तरीका भी बता रहे हैं...  

NID DAT मुख्य परीक्षा 2025
एनआईडी डीएटी मेन्स 2025 परीक्षा 3 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएगी. पहले चरण की परीक्षा 5 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी और इसके नतीजे 17 फरवरी 2025 को जारी किए गए थे. इस परीक्षा के जरिए एनआईडी अहमदाबाद, गांधीनगर और बेंगलुरु में मास्टर ऑफ डिजाइन (MDes) कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा.

PM Internship Scheme: सेकंड राउंड के लिए चल रहे रजिस्ट्रेशन, देश की टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप का लाखों युवाओं को मिलेगा मौका 

एकेडमिक ईयर की शुरुआत और योग्यता मानदंड
एनआईडी में एकेडमिक ईयर 2025-26 के लिए क्लासेस 30 जून 2025 से शुरू होंगी. कोर्स में एडमिशन पाने के लिए कैंडिडेट्स को 28 जून 2025 तक अपनी योग्यता परीक्षा पास करनी होगी और इसके सर्टिफिकट्स 31 जुलाई 2025 तक सबमिट करने होंगे.

ऐसे डाउनलोड अपने एडमिट कार्ड 
अगर आप एनआईडी एमडीईएस परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले हैं, तो इन स्टेप्ट को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट admissions.nid.edu पर जाएं.
होमपेज पर NID DAT MDes Admit Card 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद अब लॉगिन डिटेल्स जैसे ईमेल और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.
अब आपकी स्क्रीन पर "NID DAT एडमिट कार्ड 2025" दिखाई देगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट सुरक्षित रखें.

NTPC Vacancy: इंजीनियर्स के लिए यहां निकली है वैकेंसी, सैलरी के अलावा मिलेंगे ये फायदें, आवेदन के लिए कुछ ही दिन बाकी

Trending news