NTPC Vacancy 2025: एनटीपीसी में बंपर भर्तियां निकली हैं, जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. यहां असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव के पदों पर भर्तियां होनी हैं. अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करने का सोच रहे हैं तो तमाम जरूरी डिटेल्स यहां चेक कर सकते हैं.
Trending Photos
NTPC Assistant Executive Recruitment 2025: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) में नौकरी करने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए शनादार अपॉर्चुनिटी है. संगठन ने असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव (ऑपरेशन) के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. अगर आप इस वैकेंसी के लिए फॉर्म भरने का सोच रहे हैं, तो बिना देर किए आवेदन कर दें, क्योंकि इसके लिए अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं.
बेहतरीन नौकरी की तलाश कर रहे इंजीनियर युवाओं को इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए. एनटीपीसी असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों कोआधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर विजिट करना होगा.
आवेदन जमा करने का मौका
एनटीपीसी असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 1 मार्च 2025 तक फॉर्म जमा कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
एनटीपीसी ने इस भर्ती के जरिए कुल 400 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. एनटीपीसी में भरे जाने वाले पदों को कैटेगरी के हिसाब से बांटा गया है, जो इस प्रकार है-
जनरल - 172 पद
ईडब्ल्यूएस - 40 पद
ओबीसी - 82 पद
एससी - 66 पद
एसटी - 40 पद
आयु सीमा और छूट
एनटीपीसी असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 35 साल तय की गई है. इसमें एससी/एसटी उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल, ओबीसी-एनसीएल उम्मीदवारों को 3 साल , पीडब्ल्यूबीडी को 10 साल और भूतपूर्व सैनिकों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से कम से कम 40 फीसदी अंकों के साथ मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही 100 मेगावाट या उससे ज्यादा क्षमता वाले पावर प्लांट के ऑपरेशन/मेंटेनेंस में न्यूनतम 1 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना जरूरी है.
आवेदन शुल्क
जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जो नॉन-रिफंडेबल होगा.
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, एक्सएसएम और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं लगेगा.
इतनी मिलेगी सैलरी
असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव पदों के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को मंथली सैलरी 55,000 रुपये दी जाएगी. इसके अलावा उन्हें मिलने वाले अन्य लाभों में एचआरए या कंपनी आवास, नाइट शिफ्ट अलाउंस (अगर लागू हो) और मेडिकल फैसिलिटी शामिल है.
ऐसे होगा यहां चयन
इन भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन कई राउंड की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जिसमें शॉर्टलिस्टिंग/स्क्रीनिंग, लिखित/कंप्यूटर आधारित परीक्षा, पर्सनल इंटरव्यू शामिल हैं.