UPSC Success Story Satyam Gandhi: ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में ही उन्होंने यूपीएससी सीएसई में सफलता पाने का टारगेट तय कर लिया था.
Trending Photos
Satyam Gandhi Success Story: बिहार के सत्यम गांधी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) 2020 को ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) 10 के साथ पास करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. आज, वह प्रशासन के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय नाम हैं और लाखों उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा हैं.
अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सत्यम गांधी ने देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली यूपीएससी परीक्षा अपने पहले ही प्रयास में पास कर ली. आइए उनकी जर्नी के बारे में विस्तार से बताते हैं.
सत्यम गांधी कौन हैं?
बिहार के समस्तीपुर के मूल निवासी सत्यम गांधी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय से पूरी की और दिल्ली यूनिवर्सिटी के दयाल सिंह कॉलेज से बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई की. ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में ही उन्होंने यूपीएससी सीएसई में सफलता पाने का टारगेट तय कर लिया था. गांधी यूपीएससी की तैयारी के लिए राष्ट्रीय राजधानी के एजुकेशन सेंटर दिल्ली के राजेंद्र नगर चले गए.
कौन हैं IAS तनु कश्यप, कहां से और कितनी की है पढ़ाई?
तैयारी की स्ट्रेटजी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोचिंग के साथ-साथ सेल्फ स्टडी को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने हर रोज 8-9 घंटे पढ़ाई की. इसके अलावा, उन्होंने पढ़ाई पर फोकस करने के लिए पारिवारिक समारोहों में जाने से भी परहेज करना शुरू कर दिया. गांधी ने जब भी जरूरत पड़ी, ऑनलाइन संसाधनों का भी इस्तेमाल किया. उन्होंने अपनी तैयारी का इवेल्यूएशन करने के लिए मॉक टेस्ट का भी सहारा लिया. अपनी इस स्ट्रेटजी के साथ सत्यम गांधी ने 2020 में सिविल सेवा परीक्षा में अपने पहले अटैंप्ट में सफल होकर ऑल इंडिया रैंक 10 हासिल की.
कैसे एक सोशल मीडिया स्टार और फिटनेस आइकन ने 23 की उम्र में क्रैक कर डाला UPSC