UPSC Success Story: यूपीएससी टॉप करने के बाद भी कुछ कैंडिडेट्स अपनी अलग राह चुनते हैं, आज यहां हम कुछ ऐसे ही कैंडिडेट्स के बारे में बता रहे हैं. जिन्होंने IAS की सीट छोड़ दी.
Trending Photos
Toppers of UPSC 2023: कई लोगों को हैरान कर देने वाली घटनाओं में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) 2023 के कुछ टॉपर्स ने आईएएस अधिकारी बनने के अलावा एक अलग रास्ता चुना है - जो सिविल सेवा उम्मीदवारों की एक सामान्य पसंद है.
आदित्य श्रीवास्तव, अनिमेष प्रधान, डोनुरु अन्या रेड्डी, पीके सिद्धार्थ रामकुमार और रूहानी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में टॉप पांच रैंक हासिल करने वाले थे. पहला स्थान हासिल करने वाले आदित्य ने पश्चिम बंगाल में आईपीएस अधिकारी के रूप में ट्रेनिंग ली थी.
इसके अलावा कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा किए गए आवंटन से रैंकर्स द्वारा की गई आश्चर्यजनक प्राथमिकताओं का पता चला. रिपोर्ट के मुताबिक, ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) 79 हासिल करने वाली इशानी आनंद ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) को चुना.
18वें स्थान पर रहीं वरदा खान और 31वें स्थान पर रहीं विष्णु कुमार ने भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) को चुना. इसी तरह, 52वें स्थान पर रहीं जयश्री प्रधान और 62वें स्थान पर रहीं अतुल त्यागी ने भी आईएएस के बजाय आईएफएस को प्राथमिकता दी. यूपीएससी 2023 के फाइनल रिजल्ट में अलग अलग प्रशासनिक सेवाओं जैसे - आईएएस, आईएफएस और आईपीएस में 1,143 वैकेंसी के लिए कुल 1,016 सफल उम्मीदवारों की सिफारिश की गई. उम्मीदवारों में से 347 जनरल कैटेगरी के थे, 115 ईडब्ल्यूएस (आर्थिक कमजोर वर्ग), 303 ओबीसी, 165 एससी और 86 एसटी कैटेगरी से थे.
कोई IIT तो कोई डीयू और ऑक्सफोर्ड से; दिल्ली चुनाव 2025 में कितने पढ़े लिखे महारथी मैदान में?
ऐसे मिली टॉपर को सक्सेस
आईएएस परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव को सफलता दृढ़ता और स्ट्रटेजिक अटैंप्ट से मिली. 2021 में अपने पहले अटैंप्ट में, वह प्रीलिम्स क्लियर नहीं कर सके थे. निडर होकर, उन्होंने अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन किया और 2022 में अपना दूसरा अटैंप्ट दिया, जिसमें AIR 236 और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में एक स्थान हासिल किया. इस उपलब्धि से इंस्पायर होकर, श्रीवास्तव ने कड़ी मेहनत और स्मार्ट वर्क के साथ स्ट्रेटजी बनाई और 2023 में अपना तीसरा अटैंप्ट दिया. उनकी दृढ़ता का फल मिला और उन्हें AIR 1 के साथ टॉप स्थान प्राप्त हुआ.
कभी सब्जीवाले ने फ्री में दी थी सब्जियां, 14 साल बाद संतोष ने डीएसपी बनकर सलमान को खोजा