UP Board 12th Exam: हर साल 40-50 लाख स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड परीक्षा देते हैं. इस साल भी 54,32,519 लाख स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए आवेदन किया है.
Trending Photos
UP Board Exam Guidelines: यूपी बोर्ड 12वीं के पेपर आज से शुरू हो रहे हैं. 12वीं कक्षा का पहला पेपर मिलिट्री साइंस, हिंदी एवं जनरल हिंदी का आयोजित किया जायेगा. सभी स्टूडेंट्स एग्जाम से जुड़े नियम अच्छे से पढ़ लें और उनका पालन करें. यूपी बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दो शिफ्ट में कराया जा रहा है. पहली शिफ्ट के एग्जाम की टाइमिंग सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक है. वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 तक किया जाएगा.
एग्जाम गाइडलाइंस
बोर्ड एग्जाम देने जा रहे छात्र अपना एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं. प्रवेश पत्र के बिना आपको परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी.
एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थी 30 से लेकर 1 घंटा पूर्व अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं.
किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट साथ लेकर न जाएं.
अपने साथ ब्लू, ब्लैक पेन, पेन्सिल एवं अन्य चीजें साथ लेकर जाएं.
ऐसा किया तो परीक्षा हो जाएगी रद्द
बोर्ड सचिव ने कहा कि नकल करते पकड़े गए परीक्षार्थियों के खिलाफ कोई आपराधिक मामला तो दर्ज नहीं किया जाएगा, लेकिन उनके रिजल्ट जरूर रोक दिए जाएंगे. इतना ही नहीं, सामूहिक नकल के मामले में स्कूलों को भी ब्लैक लिस्ट किया जाएगा और अगर कोई स्कूल प्रबंधक या अन्य स्टाफ इस मामले में दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें नए अधिनियम के तहत 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना और आजीवन कारावास की सजा हो सकती है.
ये भी किए गए हैं इंतजाम
परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की अनियमितता को रोकने के लिए 10 हजार से अधिक हाई-रिजॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है. पेपर लीक को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम के बाहर जूम करने की क्षमता वाले कैमरे लगाए गए हैं. इतना ही नहीं, निरीक्षकों को क्यूआर कोड वाले आईडी कार्ड दिए गए हैं. जो परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में ही काम करेंगे.
UPSC इंटरव्यू में कहा- आप अपनी नौकरी रख लीजिए, मैं अपना एटीट्यूड... अब हैं IPS
इतने स्टूडेंट देने जा रहे एग्जाम
हर साल 40-50 लाख स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड परीक्षा देते हैं. इस साल भी 54,32,519 लाख स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए आवेदन किया है. प्रयागराज में महाकुंभ मेले की भीड़ के चलते 24 फरवरी वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. सभी विषयों की परीक्षा हो जाने के बाद प्रयागराज में पहले दिन वाली परीक्षा होगी.
SDM Success Story: दिन में नौकरी, रात में पढ़ाई; ऐसी है अमित कुमार के एसडीएम बनने की कहानी