Quiz: वो कौन था, जो अपनी भुजाओं में रावण के सिर को दबाकर 6 महीनों तक घूमता रहा?
Advertisement
trendingNow12613591

Quiz: वो कौन था, जो अपनी भुजाओं में रावण के सिर को दबाकर 6 महीनों तक घूमता रहा?

GK Quiz: आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़ी क्विज लेकर आए हैं. हमारी इस क्विज के सवाल स्टेटिक जीके से जुड़े हुए हैं, जिसके जरिए हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि आपको जनरल नॉलेज की कितनी समझ है.

Quiz: वो कौन था, जो अपनी भुजाओं में रावण के सिर को दबाकर 6 महीनों तक घूमता रहा?

GK Quiz: भारत में किसी भी तरह की कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा हो, उसमें स्टेटिक जीके और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. ऐसे में इस सवालो के जवाब देकर आप स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं. आप जानते ही होंगे कि इस तरह के सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो आप एग्जाम में जनलर नॉलेज सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे. इसके अलावा आप हमारे इन सवालों को रोजाना नोट करके रख सकते हैं, जिससे आप एग्जाम से पहले इनकी रिवीजन भी कर पाएंगे.

सवाल 1 - कौन सा भारतीय शासक 'सारनाथ के सिंह स्तंभ' को बनवाने के लिए प्रसिद्ध है, जो अब भारत का राष्ट्रीय प्रतीक है?
जवाब 1 - मौर्य सम्राट अशोक ने 'सारनाथ के सिंह स्तंभ' को बनवाया था. यह स्तंभ बौद्ध धर्म के प्रचार और शांति का प्रतीक है. इसमें चार शेर एक चक्र के ऊपर खड़े हैं, जो एकता, शक्ति और साहस का प्रतीक माने जाते हैं.

सवाल 2 - "अल्बिरुनी" कौन था, और उसने भारत के बारे में क्या लिखा था?
जवाब 2 - अल्बिरुनी एक फारसी विद्वान और यात्री था, जो 11वीं शताब्दी में महमूद गज़नी के साथ भारत आया. उसने भारत के समाज, संस्कृति, विज्ञान और धर्म पर अपनी पुस्तक 'तहकीक-ए-हिंद' लिखी. यह पुस्तक भारत के इतिहास और संस्कृति को समझने के लिए एक महत्वपूर्ण स्रोत मानी जाती है.

सवाल 3 - कौन सी लड़ाई भारत में मुगल साम्राज्य की नींव डालने के लिए निर्णायक थी?
जवाब 3 - पानीपत की पहली लड़ाई (1526) भारत में मुगल साम्राज्य की नींव डालने के लिए निर्णायक थी. इस लड़ाई में बाबर ने दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोदी को हराया था. इसके बाद बाबर ने भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना की.

सवाल 4 - वो कौन था, जो अपनी भुजाओं में रावण के सिर को दबाकर 6 महीनों तक घूमता रहा?
जवाब 4 - दरअसल, किष्किंधा के राजा बाली (Bali) रावण को अपनी भुजाओं में 6 महीने तक दबाकर पहाड़ों पर घूमते रहे.

TAGS

Trending news