PM Internship Scheme: सेकंड राउंड के लिए चल रहे रजिस्ट्रेशन, देश की टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप का लाखों युवाओं को मिलेगा मौका
Advertisement
trendingNow12656093

PM Internship Scheme: सेकंड राउंड के लिए चल रहे रजिस्ट्रेशन, देश की टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप का लाखों युवाओं को मिलेगा मौका

PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के लिए तहत युवाओं के पास देश की टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. अगर आप इस स्कीम का हिस्सा बनान चाहते हैं, तो यहां मिलेगी जानकारी. पढ़िए पूरी खबर.... 

 

 

PM Internship Scheme: सेकंड राउंड के लिए चल रहे रजिस्ट्रेशन, देश की टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप का लाखों युवाओं को मिलेगा मौका
PM Internship Scheme 2025 Registration: पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के तहत देश के लाखों युवाओं को टॉप कंपनियों में अपनी इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा. अगर आप भी इस स्कीम का लाभ लेकर अपने करियर को एक नई उड़ान देना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर बै. दरअसल, पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के सेकंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. इस योजना के तहत देश की टॉप 300 से ज्यादा कंपनियां 1,19,000  से ज्यादा इंटर्नशिप ऑफर कर रही हैं. इच्छुक युवा पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 की ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं. साथ ही इस स्कीम से जुड़ी हर डिटेल भी यहां चेक कर सकते हैं.
 
तय आयु सीमा और आखिरी तारीख
पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के लिए आय सीमा 21 से लेकर 24 साल तय की गई है. वहीं, बात करें आवेदन की आखिरी तारीख की तो कैंडिडेट्स के पा, 12 मार्च 2025 तक का समय है.
 
 
 
जरूरी जानकारी
पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के इस राउंड में एप्लीकेंट्स अपनी पसंदीदा स्टेट, जिले, सेक्टर के आधार पर मैक्सिमम 3 इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यानी कि अगर आवेदक कोई एक ऑफर पसंद नहीं आया तो दूसरी इंटर्नशिप के लिए फॉर्म भर सकते हैं. 
ऐसे युवा जिनके माता-पिता या दोनों में से कोई एक सरकारी नौकरी में है, तो वे इस सरकारी इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने की योग्यता नहीं रखते हैं.
 
यहां मिलेगा इंटर्नशिप करने का मौका
पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के तहत चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को विभिन्न राज्यों के जिलों में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा. इसके तहत अलग-अलग 25 क्षेत्रों में उन्हें 1.5 लाख से ज्यादा पदों पर इंटर्नशिप ऑफर की जाएगी. इनमें बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, एविएशन, एग्रीकल्चर, फार्मा, जेम्स एंड जूलरी, आईटी, हाउसिंग, पेट्रोलियम, एफएमसीजी और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे कई क्षेत्र शामिल हैं. 
 
 
इंटर्नशिप के लिए योग्यता और मौके
10वीं पास - 24,696 पद
आईटीआई पास- 23,629 पद
12वीं पास - 15, 142 पद
डिप्लोमा होल्डर्स - 18,589 पद
ग्रेजुएशन लेवल - 36,901 पद
 
ये कर सकते हैं आवेदन
21 से 24 साल की उम्र के युवा, जिसकी फैमिला इनकम आय 8 लाख रुपये सालाना से कम है, वो ही पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
इस स्कीम के तहत केवल 10, 12वीं, ITI, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए और बीफार्मा डिग्री होल्डर्स ही आवेदन के पात्र होंगे. 
 
इतनी सैलरी मिलेगी
ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक चयनित युवाओं को हर महीने 5,000 रुपये दिए जाएंगे. इनमें से 4,500 केंद्र सरकार और 500 रुपये कंपनी देगी. इसके अलावा युवाओं को एकमुश्त 6,000 रुपये की राशि भी दी जाएगी. वहीं, इस पेड इंटर्नशिप में काफी कुछ सीखने मौका मिलेगा.
 
ऐसे करें आवेदन
पीएम इंटर्नशिप स्कीम की ऑफिशयल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं. 
रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर एंटर करें. 
अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, जिसके आधार पर रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस शुरू होगा. 
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगां. 
यहां अपनी शैक्षिक योग्यता, इंटर्नशिप के लिए पसंदीदा क्षेत्र जैसी डिटेल्स दर्ज करनी होंगी.

Trending news