Pariksha Pe Charcha Board Exams 2025: हिस्सा लेने वाले कुछ लोगों को इस इंटरेक्टिव प्रोग्राम के दौरान प्रधानमंत्री से सवाल पूछने का मौका मिलेगा. चयनित सवाल प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं.
Trending Photos
Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) 2025 के आठवें एडिशन में स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरंट्स से जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस साल यह प्रोग्राम नए फॉर्मट और स्टाइल में आयोजित किया जाएगा और इसमें पीएम मोदी के साथ और भी एक्सपर्ट भी शामिल होंगे. इस साल इंटरेक्टिव प्रोग्राम सितारों से भरा होगा और कई मशहूर हस्तियों के साथ नए फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा.
प्रोग्राम में शामिल होने वाली हस्तियां ये हैं:
सद्गुरु
दीपिका पादुकोण
मैरी कॉम
अवनि लेखरा
रुजुता दिवेकर
सोनाली सभरवाल
फ़ूडफार्मर (रेवंत हिमात्सिंगका)
विक्रांत मैसी
भूमि पेडनेकर
टेक्निकल गुरुजी (गौरव चौधरी)
राधिका गुप्ता
यह प्रोग्राम 10 फरवरी, 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा. यह कक्षा 6 से 12 तक के स्टूडेंट्स को परीक्षा के तनाव और दबाव से उबरने में मदद करने के लिए हर साल आयोजित किया जाता है. प्रतिभागियों को इस इंटरेक्टिव प्रोग्राम के दौरान प्रधानमंत्री से सवाल पूछने का मौका मिलेगा. चयनित सवाल प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं.
PPC 2025 ने भारत और विदेशों के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से 3.30 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन के साथ एक शानदार उपलब्धि हासिल की है. PPC 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 14 दिसंबर, 2024 को शुरू हुआ और 14 जनवरी, 2025 को खत्म हुआ. PPC की भावना के अनुरूप, 12-23 जनवरी, 2025 तक स्कूलों में यह एक्टिविटीज निर्धारित की गईं.
स्वदेशी स्पोर्ट्स शेसन
मैराथन रन
मेमे कंपटीशन
नुक्कड़ नाटक
योगा-कम-मेडिटेशन सेशन
पोस्टर-मेकिंग कंपटीशन
इंस्पीरेशनल फिल्म स्क्रीनिंग
मेंटल हेल्थ वर्कशॉप और काउंसलिंग सेशन
कविता / गीत / परफोर्मेंश
मिलिए भारत के पहले IAS ऑफिसर से, ऐसे तोड़ा था अंग्रेजों का गुरूर
2018 में शुरू किया गया 'परीक्षा पे चर्चा' (पीपीसी) एक एनुअल प्रोग्राम है जिसमें पीएम मोदी स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरंट्स के साथ परीक्षा से संबंधित स्ट्रेस से निपटने के तरीकों पर बातचीत करते हैं.
Success Story: पापा स्कूल से कटवाना चाहते थे नाम, बेटे ने रच दिया इतिहास; देखते रह गए लोग