MPESB Group 5 Admit Card 2025: एमपी पैरामेडिकल कॉल लेटर, डाउनलोड करने का स्टेप और एग्जाम डिटेल यहां से डाउनलोड कर सकते हैं.
Trending Photos
MP Govt Jobs: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने पैरामेडिकल स्टाफ, स्टाफ नर्स, ANM, रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन, नर्सिंग स्टाफ, OT टेक्नीशियन और अन्य पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट यानी esb.mp.gov.in पर जाकर एमपी ग्रुप 5 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
एमपी ग्रुप 5 कॉल लेटर 2025
यहां कॉल लेटर डाउनलोड करने का लिंक भी दिया गया है. रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि की जरूरत होगी. इसके अलावा, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगिन करते समय आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ-साथ आपको निर्धारित जगह पर अपनी माता के नाम के शुरुआत के दो अक्षर और अपने आधार नंबर के आखिरी चार नंबर भी दर्ज करने होंगे. उदाहरण के लिए, यदि किसी उम्मीदवार की माता का नाम SANGEETA है और उसकी आधार संख्या के आखिर के चार नंबर 1234 हैं, तो निर्धारित बॉक्स में SA1234 लिखा जाएगा. परीक्षा 15 फरवरी से 25 फरवरी तक पूरे राज्य में आयोजित की जाएगी.
IIT दिल्ली के एलुमनाई के बेटे ने क्रैक किया JEE Main, बताया क्या है सक्सेस की 'चाभी'
एमपीईएसबी एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें?
अभ्यर्थी नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं:
स्टेप 1 - एमपीईएसबी की वेबसाइट यानी esb.mp.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2 - 'टेस्ट एडमिट कार्ड - ग्रुप-5 स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल एवं अन्य पद संयुक्त भर्ती परीक्षा - 2024' पर क्लिक करें.
स्टेप 3 - पूछे गए विवरण दर्ज करें.
स्टेप 4 - कॉल लेटर का प्रिंटआउट लें.
MPESB Group 5 Admit Card - Download Link
India Post में 10वीं पास की भर्ती, सैलरी 29,380 रुपये महीना तक, आयु सीमा 40 साल तक; नहीं होगा पेपर