ICSI CS Result 2024: आईसीएसआई ने सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल दिसंबर 2024 परीक्षा के नतीजे जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu के जरिए अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे...
Trending Photos
ICSI CS Result 2024 Date Out: आईसीएसआई के उम्मीदवारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण खबर है. इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने दिसंबर 2024 में आयोजित सीएस एग्जीक्यूटिव और सीएस प्रोफेशनल परीक्षा के नतीजों की घोषणा की तारीख जारी कर दी है. उम्मीदवार बड़ा बेसब्री से नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. ICSI की ओर से इस बारे में नोटिस कर जानकारी दे दी गई है. यहां हम आपको रिजल्ट की डेट बता रहे हैं. साथ ही कैसे नतीजे चेक करना है इसका आसान तरीका भी बताया जा रहा है...
इस दिन आ रहे रिजल्ट
ICSI द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, सीएस एग्जीक्यूटिव और सीएस प्रोफेशनल परीक्षा का रिजल्ट 25 फरवरी 2025 को जारी किया जाएगा.
अलग-अलग समय निर्धारित
ICSI के नोटिस के अनुसार, सीएस प्रोफेशनल परीक्षा का रिजल्ट 25 फरवरी की सुबह 11 बजे जारी किया जाएगा. जबकि, सीएस एग्जीक्यूटिव परीक्षा का रिजल्ट दोपहर 2 बजे घोषित होगा. रिजल्ट ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर चेक कर सकेंगे.
रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया
सबसे पहले ICSI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
‘ICSI CS Executive Result December 2024’ या ‘ICSI CS Professional Result December 2024’ लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन पेज पर अपना पंजीकरण नंबर और रोल नंबर दर्ज करें.
आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं.
मार्कशीट भी होगी उपलब्ध
ICSI ने यह भी बताया कि सीएस प्रोफेशनल परीक्षा के उत्तीर्ण उम्मीदवारों को रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट की फिजिकल कॉपी उनके पंजीकृत पते पर भेजी जाएगी. अगर किसी उम्मीदवार को 30 दिनों के भीतर यह दस्तावेज प्राप्त नहीं होता है, तो वह exam@icsi.edu पर संपर्क कर सकता है.
क्वालिफाईंग मार्क्स
हर विषय में कम से कम 40% मार्क्स मिलना जरूरी हैं.
कुल मिलाकर कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होंगे.
सीएस एक्जीक्यूटिव परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार सीएस प्रोफेशनल कार्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं.
सीएस प्रोफेशनल परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार कंपनी सचिव बनने के लिए योग्य होंगे.
कब हुई थी परीक्षा?
सीएस एग्जीक्यूटिव और सीएस प्रोफेशनल परीक्षाएं 21 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक आयोजित की गई थीं. यह परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में हुई थीं और हजारों छात्रों ने इसमें भाग लिया था. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ICSI की आधिकारिक वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें.