DU Alumni In Politic: डीयू राजनीति में कदम रखने वाले नेताओं को तैयार करता रहा है. यहां के छात्र नेता सिर्फ कॉलेज तक सीमित नहीं रहते, बल्कि आगे चलकर देश की राजनीति में अपनी अमिट छाप छोड़ते हैं. चाहे CM हो, सांसद या विधायक DU ने हर स्तर पर प्रभावशाली नेता दिए हैं.
Trending Photos
Politicians from Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) केवल एक शैक्षिक संस्थान ही नहीं, बल्कि भारतीय राजनीति (Indian Politics) की नर्सरी भी है. देश के कई बड़े नेता, मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक इस प्रतिष्ठित संस्थान से पढ़कर निकले हैं. खासकर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) का मंच कई युवा नेताओं के राजनीतिक करियर की पहली सीढ़ी रहा है. आइए जानते हैं देश के कुछ ऐसे ही पॉलिटिशंस के बारे में, जो भारतीय राजनीति में अपना दमखम दिखा रहे हैं...
रेखा गुप्ता – बनीं दिल्ली की मुख्यमंत्री
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 1992 में दौलत राम कॉलेज से पढ़ाई की थी. कॉलेज के दौरान ही उन्होंने छात्र राजनीति में कदम रखा और आज वे दिल्ली की राजनीति में एक मजबूत नेतृत्व के रूप में उभरी हैं.
अलका लांबा – कांग्रेस से AAP तक का सफर
अलका लांबा, जिन्होंने NSUI अध्यक्ष रहते हुए 1995 में DUSU चुनाव जीता था, दिल्ली विश्वविद्यालय की राजनीति का चर्चित चेहरा रही हैं. दयाल सिंह कॉलेज से पढ़ी अलका 20 साल तक कांग्रेस में रहीं और बाद में आम आदमी पार्टी (AAP) का हिस्सा बनीं.
अजय माकन – DUSU से लेकर केंद्रीय मंत्री तक का सफर
अजय माकन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं, 1985 में DUSU के अध्यक्ष बने. वे भारत सरकार और दिल्ली सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं.
किरण बेदी – प्रशासन में मिसाल बनीं
देश की पहली महिला IPS अधिकारी किरण बेदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई की थी. वे बाद में पुडुचेरी की उपराज्यपाल भी बनीं. कानून की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने सामाजिक सुधारों में रुचि लेनी शुरू की थी.
सीताराम येचुरी – वामपंथी राजनीति का बड़ा नाम
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPI-M) के महासचिव सीताराम येचुरी ने डीयू के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से अर्थशास्त्र की पढ़ाई की. वे छात्र जीवन से ही राजनीतिक विचारधारा से जुड़े रहे और भारतीय राजनीति में अहम भूमिका निभाई. सीताराम येचुरी साल 2005 से 2017 तक राज्यसभा सांसद भी रहे. साल 2024 में उनका निधन हो गया.
परवेश वर्मा – भाजपा के युवा चेहरा
दिल्ली भाजपा के प्रमुख नेताओं में शामिल परवेश वर्मा ने किरोड़ी मल कॉलेज से स्नातक किया. वे दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं.
विजय गोयल – संसदीय राजनीति में मजबूत पकड़
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) से स्नातक विजय गोयल भारतीय राजनीति में एक बड़ा नाम हैं. वे संसदीय मामलों के राज्य मंत्री रह चुके हैं और भाजपा की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
पंकज सिंह – राजनीति में दमदार मौजूदगी
उत्तर प्रदेश के नोएडा से भाजपा विधायक पंकज सिंह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे हैं, उन्होंने भी डीयू के दयाल सिंह कॉलेज से पढ़ाई की थी. वे उत्तर प्रदेश भाजपा में एक मजबूत नेतृत्व के रूप में उभरे हैं.