Best Media Colleges: अगर आप लेखन के शौकीन हैं, तो यहां हम आपके लिए भारत के 10 बेहतरीन जर्नलिज़म और मास कम्युनिकेशन कॉलेजों की जानकारी लेकर आए हैं. ये आपकी पत्रकारिता की पढ़ाई और करियर के लिए शानदार साबित हो सकते हैं.
Trending Photos
Top 10 Journalism Colleges: अगर आपका सपना पत्रकारिता, लेखन या मीडिया इंडस्ट्री में काम करने का है, लेकिन आप यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सा कॉलेज आपके लिए बेस्ट होगा, तो यहां आपके सवाल का जवाब मिल सकता है. सही कॉलेज चुनना किसी भी करियर के लिए पहला और सबसे महत्वपूर्ण कदम होता है. भारत में कई बेहतरीन जर्नलिज़म कॉलेज हैं, लेकिन उनमें से कुछ खास संस्थान ऐसे हैं, जो न सिर्फ बेहतरीन शिक्षा देते हैं, बल्कि इंडस्ट्री कनेक्शन और प्लेसमेंट में भी शानदार प्रदर्शन करते हैं.
1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन
भारत का सबसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान IIMC नई दिल्ली हर साल 90% से ज्यादा प्लेसमेंट देने के लिए जाना जाता है. 1965 में स्थापित इस संस्थान ने रवीश कुमार और विनोद दुआ जैसे पत्रकार दिए हैं. यहां पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा कोर्स की वार्षिक फीस 80 हजार से 2.5 लाख रुपये के बीच है.
2. जामिया मिलिया इस्लामिया
यह मास कम्युनिकेशन विभाग भारत के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है. मॉडर्न स्टूडियो और मीडिया लैब से लैस यह कॉलेज एमए पत्रकारिता कोर्स ऑफर करता है, जिसकी वार्षिक फीस 65 से 87 हजार रुपये है.
3. एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म
यह कॉलेज दक्षिण भारत का सबसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान है. डिजिटल और प्रिंट मीडिया में खास ट्रेनिंग देने वाला यह कॉलेज अपने 4.7 लाख रुपये सालाना फीस वाले पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए प्रसिद्ध है.
4. IIMC, ढेंकनाल
IIMC का यह पूर्वी भारत का कैंपस 1993 में स्थापित हुआ और यहां पत्रकारिता कोर्स की फीस 60 हजार से 2.2 लाख रुपये सालाना है. यह संस्थान खासतौर पर ओडिया पत्रकारिता कोर्स के लिए जाना जाता है.
5. सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन
UGC मान्यता प्राप्त और NAAC A ग्रेड वाला यह संस्थान 3.5-5 लाख रुपये वार्षिक फीस लेता है. महाराष्ट्र के पुणे स्थित यह कॉलेज अपने बेहतरीन इंटरनेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम्स और इंडस्ट्री कनेक्शन्स के लिए जाना जाता है.
6. ज़ेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन्स
1969 में स्थापित यह कॉलेज मुंबई का सबसे प्रसिद्ध मीडिया संस्थान है. यहां की फिल्म और टेलीविजन पत्रकारिता की ट्रेनिंग बॉलीवुड और मीडिया इंडस्ट्री के बड़े नामों से जुड़ी हुई है. इस संस्थान में 2.5 से 3.7 लाख रुपये फीस है.
7. दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म
साल 1989 में स्थापित दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म में टेलीविजन पत्रकारिता पर विशेष जोर दिया जाता है. संस्थान की वार्षिक फीस 2.5 लाख रुपये है. यहां से पासआउट छात्रों को हिंदी न्यूज चैनलों में अच्छा प्लेसमेंट मिलता है.
8. मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन
साल 1997 में स्थापित मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन कॉलेज 4 लाख रुपये सालाना फीस के साथ न्यू मीडिया और डिजिटल जर्नलिज्म के कोर्सेज के लिए जाना जाता है. इसका इंफ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्री एक्सपोजर बेहतरीन है.
9. भारतीय विद्या भवन (BVBFTS)
मुंबई के मरीन ड्राइव पर स्थित यह संस्थान 1.2 लाख रुपये वार्षिक फीस के साथ पत्रकारिता की बेहतर क्वालिटी वाली शिक्षा देता है. यहां पर मराठी पत्रकारिता की ट्रेनिंग भी दी जाती है और प्लेसमेंट का रिकॉर्ड 85% तक है.
10. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय
भारत का पहला पत्रकारिता विश्वविद्यालय MCNUJC भोपाल में स्थित है. यहां 44 हजार रुपये वार्षिक फीस में पत्रकारिता की मास्टर डिग्री कोर्स उपलब्ध है. सरकारी और निजी मीडिया संस्थानों में यहां के छात्रों की अच्छी मांग रहती है.
कहां से करें पत्रकारिता की पढ़ाई?
अगर आप मीडिया, पत्रकारिता या डिजिटल कम्युनिकेशन में करियर बनाना चाहते हैं, तो ये कॉलेज न सिर्फ आपको शानदार शिक्षा देंगे, बल्कि इंडस्ट्री में मजबूत पकड़ बनाने में भी मदद करेंगे. यहां से पढ़ाई करने के बाद, आपके करियर को नई ऊंचाइयां मिल सकती हैं. हालांकि, कोर्स, फीस आदि से जुड़ी अपडेटेड जानकारी के लिए आप संस्थानों की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें...