AHC Stage-2 Exam: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्टेज-2 के लिए परीक्षा तारीखों की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार जो इलाहाबाद एचसी स्टेज-1 परीक्षा में सफल हुए हैं, वे अगरे राउंड की परीक्षा में शामिल होंगे, जिसका आयोजन यूपी के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा.
Trending Photos
Allahabad HC Stage-2 Exam Date Announced: इलाहाबाद एचसी स्टेज-1 परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स अगले राउंड की परीक्षा की तैयारी पूरी कर लें. दरअसल, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने स्टेनोग्राफर ग्रेड-3, ग्रुप 'C' (लिपिक संवर्ग), ड्राइवर ग्रेड- 4 और ग्रुप 'D' संवर्ग पदों की स्टेज-2 के लिए परीक्षा तारीखें जारी कर दी है.
इस दिन है इलाहाबाद एचसी स्टेज-2 परीक्षा
इलाहाबाद एचसी स्टेज-2 परीक्षा 9 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन लखनऊ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगा. अगर आप इलाहाबाद हाई कोर्ट भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे अब समय पर परीक्षा की तैयारी पूरी करें और ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना न भूलें.
इतने पदों पर होंगी भर्तियां
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 3306 पदों को भरा जाएगा, जिनमें शामिल हैं:
स्टेनोग्राफर ग्रेड-3: 583 पद
लिपिक (ग्रुप C): 1054 पद
ड्राइवर ग्रेड-4: 30 पद
ग्रुप D पद: 1639 पद
परीक्षा का समय और शिफ्ट डिटेल्स
इलाहाबाद हाईकोर्ट के नोटिफिकेशन के मुताबिक इलाहाबाद एचसी स्टेज-2 परीक्षा एक ही शिफ्ट में दोपहर 3:00 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को दोपहर 12:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा.
एडमिट कार्ड कब और कहां से डाउनलोड करें?
इलाहाबाद एचसी स्टेज-2 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार परीक्षा तारीख से 3 दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइटों से उपलब्ध होंगे:
https://exams.nta.ac.in/AHCRE/
https://www.allahabadhighcourt.in/
कैसे होगी चयन प्रक्रिया?
इलाहाबाद हाई कोर्ट भर्ती परीक्षा में चयन के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाई जाएगी:
लिखित परीक्षा – सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी.
स्किल टेस्ट (प्रासंगिक पदों के लिए) – स्टेनोग्राफर और ड्राइवर पदों के लिए स्किल टेस्ट देना जरूरी होगा.
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट – फाइनल तौर पर चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा पास करनी होगी.