इस बिजनेसवुमेन के नाम दिल्ली में सबसे आलीशान बंगला, जानिए देश की राजधानी में किसका घर सबसे महंगा?
Advertisement
trendingNow12648864

इस बिजनेसवुमेन के नाम दिल्ली में सबसे आलीशान बंगला, जानिए देश की राजधानी में किसका घर सबसे महंगा?

jRenuka Talwar's bungalow: यह आलीशान बंगला 1,189 वर्ग मीटर में फैला हुआ है. इस लग्जरी प्रॉपर्टी को रेणुका तलवार ने 435 करोड़ रुपये में खरीदा था.

इस बिजनेसवुमेन के नाम दिल्ली में सबसे आलीशान बंगला, जानिए देश की राजधानी में किसका घर सबसे महंगा?

Delhi's Expensive Home: जब भी सबसे महंगे घरों की बात आती है, तो आमतौर पर लोगों के दिमाग में मुकेश अंबानी का एंटीलिया आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली का सबसे महंगा घर किसके नाम है? देश की राजधानी में सबसे महंगा बंगला बिजनेसवुमन रेणुका तलवार के नाम दर्ज है.

कौन हैं रेणुका तलवार?

रेणुका तलवार, DLF के चेयरमैन एमेरिटस और रियल एस्टेट टाइकून केपी सिंह की बेटी हैं. तलवार की शादी डीएलएफ के गैर-कार्यकारी निदेशक जीएस तलवार से हुई है. वह डीएलएफ की लग्जरी डिवीजन की सीईओ भी हैं. साल 2016 में रेणुका तलवार ने इस लग्जरी प्रॉपर्टी को 435 करोड़ रुपये में खरीदा था.

दिल्ली के पृथ्वीराज रोड पर स्थित यह बंगला उन्होंने कमल तनेजा से खरीदा था. इस प्रॉपर्टी की कुल साइज 4,925 वर्ग मीटर है, जबकि बंगले का बिल्ट-अप एरिया 1,189 वर्ग मीटर में फैला हुआ है. इसकी कीमत प्रति वर्ग मीटर 8.8 लाख रुपये है, जो इसे दिल्ली की सबसे महंगी रियल एस्टेट डील बनाता है.

लुटियंस दिल्ली में अरबपतियों की पसंद

दिल्ली का लुटियंस जोन हमेशा से अरबपतियों और बड़े कारोबारियों का पसंदीदा इलाका रहा है. इस इलाके में एलएन मित्तल, नवीन जिंदल, सुनील मित्तल, रुइया ब्रदर्स, मालविंदर और शिविंदर सिंह, अनलजीत सिंह, अतुल पुंज, राजीव रतन, काबुल चावला, वीसी बर्मन और हरीश आहूजा जैसे बड़े उद्योगपतियों के बंगले हैं. वहीं, रेणुका तलवार के पिता केपी सिंह के पास डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर दो और आलीशान बंगले हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, रियल एस्टेट दिग्गज और डीएलएफ ग्रुप के उत्तराधिकारियों में से एक होने के नाते, केपी सिंह की बेटी रेणुका तलवार की कुल संपत्ति लगभग 2780 करोड़ रुपये है.

Trending news