कौन हैं अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा? 42141 करोड़ रुपये की कंपनी, क्या है कारोबार और कहां से होती है कमाई?
Advertisement
trendingNow12650224

कौन हैं अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा? 42141 करोड़ रुपये की कंपनी, क्या है कारोबार और कहां से होती है कमाई?

Nikhil Nanda News: निखिल नंदा का नाता न सिर्फ अमिताभ बच्चन और जया बच्चन से है, बल्कि वे राज कपूर के नाती भी हैं. उनकी मां ऋतु नंदा, राज कपूर की बेटी थीं. 

कौन हैं अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा? 42141 करोड़ रुपये की कंपनी, क्या है कारोबार और कहां से होती है कमाई?

Nikhil Nanda Net Worth: बॉलीवुड के सुपरस्टार और बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. लेकिन क्या आप उनके दामाद निखिल नंदा के बारे में जानते हैं? निखिल नंदा सिर्फ बॉलीवुड से जुड़े होने और बिग बी के दामाद होने की वजह से नहीं, बल्कि अपने दमदार बिजनेस के लिए भी जाने जाते हैं.

निखिल नंदा न केवल बच्चन परिवार बल्कि कपूर खानदान से भी जुड़े हैं, जिससे उनकी पहचान बिजनेस और बॉलीवुड दोनों ही दुनिया में मजबूत है. नंदा फिलहाल Escorts Kubota Limited कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. इस कंपनी की कुल नेट वर्थ 42141 करोड़ रुपये है.

पेंसिल्वेनिया से बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री

18 मार्च 1974 को जन्मे निखिल नंदा ने दून स्कूल, देहरादून से अपनी शुरुआती पढ़ाई की और फिर प्रतिष्ठित व्हार्टन स्कूल, यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया से बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री ली. वे फाइनेंस और मार्केटिंग के एक्सपर्ट माने जाते हैं. उनके नेतृत्व में Escorts Kubota Limited ने एग्रीकल्चर मशीनरी के क्षेत्र में बड़ा मुकाम हासिल किया है और भारत की इस प्रमुख कंपनी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान दिलाई है.

कपूर खानदान से भी रिश्ता

निखिल नंदा का नाता न सिर्फ अमिताभ बच्चन और जया बच्चन से है, बल्कि वे राज कपूर के नाती भी हैं. उनकी मां ऋतु नंदा, राज कपूर की बेटी थीं. इस रिश्ते से वे ऋषि कपूर, रणधीर कपूर और राजीव कपूर के भांजे और करीना कपूर, करिश्मा कपूर और रणबीर कपूर के कज़िन हैं. उनकी शादी श्वेता बच्चन नंदा से हुई, जिससे वे बच्चन परिवार के दामाद बने.

मेगास्टार अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन 16 फरवरी 1997 को बिजनेस टाइकून निखिल नंदा के साथ शादी के बंधन में बंधी. निखिल और श्वेता के दो बच्चे हैं – नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा. नव्या ने बिजनेस और सोशल वर्क में अपनी पहचान बनाई है, जबकि अगस्त्य हाल ही में जोया अख्तर की फिल्म 'The Archies' से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं.

Trending news