एक OTP और झट से खुल जाएगा बैंक अकाउंट, इस सरकारी बैंक ने शुरू की खास स्‍कीम
Advertisement
trendingNow12651994

एक OTP और झट से खुल जाएगा बैंक अकाउंट, इस सरकारी बैंक ने शुरू की खास स्‍कीम

IOB: ओटीपी-बेस्‍ड ई-केवाईसी (e-KYC) दिशानिर्देशों के अनुसार काम करता है. इससे सेफ और परेशानी-मुक्त एक्‍सपीर‍ियंस म‍िलता है. कम से कम डॉक्‍यूमेंट के साथ, कस्‍टमर जल्दी से और तय न‍ियमों के अनुसार लेनदेन की ल‍िम‍िट के तहत अकाउंट खोल सकते हैं. 

एक OTP और झट से खुल जाएगा बैंक अकाउंट, इस सरकारी बैंक ने शुरू की खास स्‍कीम

Aadhaar Based Bank Account: पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने अपने 89वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर आधार-ओटीपी बेस्‍ड अकाउंट खोलने और एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (FPI) बैंकिंग फैस‍िल‍िटी शुरू की हैं. एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया यह पहल पर्सनल और कॉरपोरेट कस्‍टमर, दोनों को आसान बैंकिंग सर्व‍िस मुहैया कराने के ल‍िए तैयार की गई है. चेन्‍नई हेड ऑफ‍िस वाले बैंक ने आधार ओटीपी (स‍िंगल यूज पासवर्ड) बेस्‍ड अकाउंट खोलने की सुविधा शुरू की है, जिससे कस्‍टमर बैंक की वेबसाइट के जर‍िये आसानी से सेव‍िंग अकाउंट खोल सकेंगे.

ओटीपी बेस्‍ड ई-केवाईसी

बैंक ने कहा, 'यह डिजिटल प्रोसेस भारतीय रिजर्व बैंक के (RBI) के ‘आधार’ ओटीपी-बेस्‍ड ई-केवाईसी (e-KYC) दिशानिर्देशों के अनुसार काम करता है. इससे सेफ और परेशानी-मुक्त एक्‍सपीर‍ियंस म‍िलता है. कम से कम डॉक्‍यूमेंट के साथ, कस्‍टमर जल्दी से और तय न‍ियमों के अनुसार लेनदेन की ल‍िम‍िट के तहत अकाउंट खोल सकते हैं.' इसी तरह, कॉरपोरेट बैंकिंग में ऑटोमेशन की बढ़ती जरूरत को पूरा करने के लिए, इंडियन ओवरसीज बैंक ने कहा कि उसने एपीआई बैंकिंग सर्व‍िस शुरू की है, जिसके तहत कॉरपोरेट कस्‍टमर ‘वास्तविक समय’ के आधार पर सीधे अपनी लेखा प्रणालियों से लेनदेन और अंतर-बैंक ट्रांसफर कर सकेंगे.

क्‍या है आधार बेस्‍ड अकाउंट?
आधार बेस्‍ड बैंक अकाउंट एक ऐसा बैंक खाता है, जिसे आपके आधार नंबर का यूज करके ओपन और ऑपरेट क‍िया जा सकता है. इसमें एक ओटीपी के आधार पर अकाउंट खोला जा सकता है. इसे आधार नंबर के जर‍िये खोला जा सकता है. इस प्रोसेस में ज्‍यादा कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं होती.

आधार बेस्‍ड बैंक अकाउंट के फायदे
आधार बेस्‍ड बैंक अकाउंट खोलने का प्रोसेस बहुत आसान है. इसके लिए आपको ब्रांच में जाने और ढेर सारे कागजात जमा करने की जरूरत नहीं है. आप अपना आधार नंबर और कुछ बुनियादी जानकारी देकर आसानी से अकाउंट खोल सकते हैं. आधार बेस्‍ड बैंक अकाउंट में आपको पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण के रूप में केवल अपना आधार कार्ड जमा करना होता है. इससे कागजी कार्रवाई कम हो जाती है और अकाउंट खुलने का प्रोसेस फास्‍ट हो जाता है. आधार बेस्‍ड बैंक अकाउंट आधार नंबर से जुड़े होते हैं, जो एक विशिष्ट पहचान संख्या है. इससे आपके खाते की सुरक्षा बढ़ जाती है.

कैसे खोले आधार बेस्‍ड बैंक अकाउंट?
आधार बेस्‍ड बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपको निम्नलिखित प्रोसेस से गुजरना होगा. सबसे पहले अपनी नजदीकी ब्रांच में जाएं. बैंक अधिकारी को बताएं कि आप आधार बेस्‍ड अकाउंट खोलना चाहते हैं. अब अपना आधार नंबर और कुछ बेस‍िक जानकारी प्रदान करें. बैंक अधिकारी आपकी जानकारी को वेर‍िफाई करेंगे. जानकारी वेर‍िफाई होने के बाद आपका आधार बेस्‍ड बैंक अकाउंट खुल जाएगा. 

Trending news