इंडिगो-एयर इंडिया को टक्कर देने की तैयारी में दुबई की यह कंपनी, भारत में एंट्री के लिए कर रही यह जुगाड़
Advertisement
trendingNow12649768

इंडिगो-एयर इंडिया को टक्कर देने की तैयारी में दुबई की यह कंपनी, भारत में एंट्री के लिए कर रही यह जुगाड़

Go First: FlyDubai की भारतीय बाजार में एंट्री सीधे तौर पर नहीं होगी, बल्कि वह Busy Bee Airways के साथ मिलकर Go First के अधिग्रहण की योजना बना रही है.

इंडिगो-एयर इंडिया को टक्कर देने की तैयारी में दुबई की यह कंपनी, भारत में एंट्री के लिए कर रही यह जुगाड़

FlyDubai Flight: भारत के एविएशन सेक्टर में दबदबा बना चुकी इंडिगो और टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया को टक्कर देने के लिए नया खिलाड़ी दस्तक देने की तैयारी कर रहा है. दुबई स्थित लो-कॉस्ट एयरलाइन FlyDubai भारत में अपनी सर्विस शुरू करने की योजना बना रही है. 

इसके लिए कंपनी ने संकटग्रस्त घरेलू एयरलाइन Go First के अधिग्रहण में रुचि दिखाई है. अगर सब कुछ ठीक रहता है और यदि यह डील फाइनल हो जाती है, तो भारत में इंडिगो, एयर इंडिया, विस्तारा और अन्य एयरलाइंस को एक नया कॉम्पिटिटर मिल सकता है.

Go First को खरीदने को लेकर जारी है बातचीत

FlyDubai की भारतीय बाजार में एंट्री सीधे तौर पर नहीं होगी, बल्कि वह Busy Bee Airways के साथ मिलकर Go First के अधिग्रहण की योजना बना रही है. Busy Bee पहले ही Go First के ट्रैडमार्क, फ्लाइंग लाइसेंस और एयरपोर्ट स्लॉट्स खरीदने के लिए बातचीत कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Busy Bee ने इस सौदे के लिए 1,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई है.

Go First मई 2023 से ही ऑपरेशनल नहीं है और उसने दिवालिया प्रक्रिया के तहत खुद को दर्ज कराया था. इसके बाद से कई कंपनियां इसे खरीदने में रुचि दिखा चुकी हैं, जिनमें Sky One (शारजाह स्थित एविएशन कंपनी), NS Aviation (यूएस-आधारित कंपनी) और भारतीय कंपनी SpiceJet भी शामिल हैं. लेकिन, फिलहाल Busy Bee इस रेस में सबसे आगे चल रही है.

FlyDubai की भारत में एंट्री क्यों अहम?

FlyDubai, Investment Corporation of Dubai (ICD) के तहत आती है, जो दुबई सरकार की प्रमुख निवेश संस्था है. इस वजह से इसकी एंट्री भारतीय एविएशन सेक्टर में बड़ा बदलाव ला सकती है. FlyDubai पहले से ही भारत के कई शहरों के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट्स ऑपरेट करती है, लेकिन घरेलू उड़ानों में उसकी कोई मौजूदगी नहीं है. 

Busy Bee कौन है?

Busy Bee Airways की स्थापना प्राण सथियादासन ने अप्रैल 2017 में की थी. शुरुआत में यह कंपनी एविएशन से जुड़ी अलग-अलग सेवाएं देती थी, लेकिन अब यह भारत में एक नई घरेलू एयरलाइन शुरू करने की योजना बना रही है. अगर Busy Bee, Go First को खरीदने में सफल रहती है, तो FlyDubai के सहयोग से भारतीय बाजार में तेजी से विस्तार कर सकती है.

Trending news