Swiggy Q3 Report: अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में कंपनी का नुकसान बढ़कर 799.08 करोड़ रुपये हो गया, जो कि इससे पहले की तिमाही में 625.53 करोड़ रुपये था. ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय 10.9 प्रतिशत बढ़कर 3,993 करोड़ रुपये हो गई है.
Trending Photos
Swiggy Share Price: फूड डिलीवरी ऐप और क्विक क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी का शेयर गुरुवार को 7.8% गिरकर 52 हफ्ते के लो लेवल 385.25 रुपये पर चला गया. शेयर में प्री-ओपन सेशन के दौरान 6.5% की गिरावट आई और यह 391 रुपये पर खुला. शेयर की कीमत में गिरावट फाइनेंशियल ईयर 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी के शुद्ध लाभ में कमी के बाद देखी जा रही है. एक दिन पहले स्विगी ने फाइनेंशियल ईयर 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए. अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में कंपनी का नुकसान बढ़कर 799.08 करोड़ रुपये हो गया, जो कि इससे पहले की तिमाही में 625.53 करोड़ रुपये था.
पिछले साल इसी अवधि के दौरान नुकसान 574 करोड़ था
सालाना आधार पर कंपनी का नुकसान 39 प्रतिशत बढ़ा है. यह पिछले साल समान अवधि के दौरान 574 करोड़ रुपये था. कंपनी का ऑपरेटिंग लॉस फाइनेंशियल ईयर 2025 की तीसरी तिमाही में 725.66 करोड़ रुपये रहा है, जो कि सितंबर तिमाही में 554.17 करोड़ रुपये था. ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय 10.9 प्रतिशत बढ़कर 3,993.07 करोड़ रुपये हो गई है.
स्विगी इंस्टामार्ट की आय में बढ़त
कंपनी की प्रॉफिट में सबसे अधिक 1,636.88 करोड़ रुपये का योगदान डिलीवरी सेगमेंट का है. वहीं, स्विगी इंस्टामार्ट की आय तिमाही आधार पर 17.7 प्रतिशत बढ़कर 576.5 करोड़ रुपये हो गई है. स्विगी के एमडी और ग्रुप के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीहर्ष मजेटी ने कहा कि कंप्टीशन के बीच फूड डिलीवरी मार्जिन और कैश फ्लो में लगातार वृद्धि डार्क स्टोर्स विस्तार और मार्केट सहित क्विक-कॉमर्स में किए जा रहे विकास निवेशों से संचालित हो रही है.
तीसरी तिमाही के नतीजों के पहले स्विगी का शेयर 3.69 प्रतिशत गिरकर 418.05 पर बंद हुआ. नवंबर में लिस्टिंग के बाद से शेयर में 8.32 प्रतिशत की गिरावट हो चुकी है. स्विगी की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (जीओवी) में 38 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह बढ़कर 12,165 करोड़ रुपये हो गई है जबकि कंपनी का कंसोलिडेटेड समायोजित ईबीआईटीडीए घाटा सालाना आधार पर लगभग 2 प्रतिशत घटकर 490 करोड़ रुपये हो गया.
शेयर का हाल
स्विगी का शेयर गुरुवार के कारोबार के दौरान गिरकर 52 हफ्ते के लो लेवल 387 रुपये पर पहुंच गया. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 617 रुपये है. 23 दिसंबर 2024 को इस शेयर ने 617 रुपये का हाई लेवल टच किया था. इससे पहले कारोबारी सत्र में शेयर 418 रुपये पर बंद हुआ था. इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 89,543 करोड़ रुपये रह गया.