'हमारा मकसद...', भगवान के साथ तुलना करते हुए दिए विज्ञापन पर OYO ने दी सफाई, जानिए क्या कहा
Advertisement
trendingNow12655879

'हमारा मकसद...', भगवान के साथ तुलना करते हुए दिए विज्ञापन पर OYO ने दी सफाई, जानिए क्या कहा

OYO: ओयो ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हालिया विज्ञापन के पीछे हमारा उद्देश्य भारत में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना था, न कि किसी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना.

'हमारा मकसद...', भगवान के साथ तुलना करते हुए दिए विज्ञापन पर OYO ने दी सफाई, जानिए क्या कहा

OYO Ad Controversy: ऑनलाइन होटल बुकिंग की सुविधा देने वाली कंपनी ओयो के विज्ञापन पर उठे विवाद पर कंपनी ने सफाई दी है. कंपनी ने कहा है कि विज्ञापन का मकसद भारत में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना था, न कि किसी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना. 

दरअसल शुक्रवार को अखबारों में छपे ओयो के विज्ञापन पर उसे लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी ने कहा कि आज के विज्ञापन के जरिए वह धार्मिक पर्यटन पर ध्यान आकर्षित करना चाहती थी.

सोशल मीडिया पर आलोचना

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'ईश्वर हर जगह है.. और ओयो भी' कोट पर आपत्ति जताई. विज्ञापन में बताया गया है कि अजमेर, वाराणसी, प्रयागराज, अमृतसर, हरिद्वार, मथुरा, नासिक, पुरी, शिरडी, तिरुपति, उज्जैन और भारत के कई धार्मिक स्थलों पर ओयो की मौजूदगी है. 

उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना थाः कंपनी

ओयो ने बयान जारी करते हुए कहा, "हालिया विज्ञापन के पीछे हमारा उद्देश्य भारत में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना था, न कि किसी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना.'' कंपनी ने कहा, ''हम अपने देश की विविध आस्थाओं और मान्यताओं का बहुत सम्मान करते हैं और भारत की समृद्ध आध्यात्मिक परंपराओं पर खुशी जाहिर करते हैं.'' ओयो ने इस साल के अंत तक 12 प्रमुख तीर्थ स्थलों पर 500 होटल जोड़ने की योजना बनाई है.

कंपनी ने दोहराया कि उनका इरादा केवल धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करना है, न कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना. उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी वे तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत रहेंगे.

TAGS

Trending news