Mahakumbh 2025: कुंभ पहुंचना होगा और आसान, हर 4 मिनट में एक स्पेशल ट्रेन... रेलवे की खास तैयारी
Advertisement
trendingNow12620576

Mahakumbh 2025: कुंभ पहुंचना होगा और आसान, हर 4 मिनट में एक स्पेशल ट्रेन... रेलवे की खास तैयारी

प्रयागराज महाकुंभ के लिए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. प्रयागराज पहुंचने वाले लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे की ओर से तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं. स्पेशल ट्रेनों से लेकर स्टेशन पर खास इंतजाम किए गए हैं.

 Mahakumbh 2025: कुंभ पहुंचना होगा और आसान, हर 4 मिनट में एक स्पेशल ट्रेन... रेलवे की खास तैयारी

Prayagraj Mahakumbh train: प्रयागराज महाकुंभ के लिए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. प्रयागराज पहुंचने वाले लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे की ओर से तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं. स्पेशल ट्रेनों से लेकर स्टेशन पर खास इंतजाम किए गए हैं. मौनी अमावस्या 2025 के अमृत स्नान के लिए लोगों की भारी भीड़ प्रयागराज पहुंच रही है. इसके लिए रेलवे ने अपनी कमर कस ली है. 

हर 4 मिनट पर एक ट्रेन  

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर लोगों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 150 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. रेलवे स्टेशनों पर भीड़ न हो इसके लिए हर चार मिनट में एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. अनुमान लगायाजा रहा है कि मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर 9 करोड़ से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं.  

150 स्पेशल ट्रेन  

कुंभ के लिए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है, लेकिन मौनी अमवस्या के मौके पर होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए देश के कोने-कोने से लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं.   रेलवे ने श्रद्धालुओं को आवागमन को आसान बनाने के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है. 150 से ज्यादा ट्रेनें शिड्यूल की गई हैं.  ताकि लोगों को ट्रेन के लिए इंतजार न करना पड़े और न ही रेलवे स्टेशनों पर भीड़ हो.   हालांकि ये पहला मौका नहीं है, इससे पहले मकर संक्रांति के मौके पर कुंभ में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी रेलवे की ओर से 100 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थी.   

इन स्टेशनों से मिलेंगी ट्रेन  

रेलवे की ये स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज मंडल से चार रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी. यथा प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, छिवकी और नैनी रेलवे स्टेशन से ये ट्रेनें पकड़ सकते हैं. इतना ही नहीं मौनी आमवस्या पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने 29 ट्रेनों को भी रद्द कर दिया है. लोगों के ठहरने के लिए विश्राम गृह बनाए गए हैं.  

Trending news