Trending Photos
IRCTC Down: भारतीय रेलवे की टिकट बुकिंग वेबसाइट एक बार फिर से काम नहीं कर रही है. रविवार को एक बार फिर से आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप दोनों क्रैश हो गए. लोग न तो ट्रेन टिकटों की बुकिंग कर पा रहे हैं और न ही टिकट कैंसिलेशन कर पा रहे हैं. तत्काल टिकट की बुकिंग का इंतजार कर रहे लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
ट्वीटर पर लोग IRCTC की तकनीकी समस्या को लेकर गुस्से का इजहार कर रहे हैं. हैरानी की बात है कि इस महीने में अब तक कई बार आईआरसीटीटी की वेबसाइट क्रैश हो चुकी है. इससे पहले शनिवार को भी लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. दिसंबर में भी आईआरसीटीटी यूजर्स का बुरा हाल रहा.दिसंबर 26, दिसंबर 31 को irctc की वेबसाइट में आउटेज की समस्या रही.
इससे पहले पिछले महीने कई बार यूजर्स ने IRCTC के डाउन होने की शिकायत की थी. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट शनिवार, 11 जनरी को भी कई घंटे तक ठप रही. इससे यूजर्स को ट्रेन टिकट बुक करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. आईआरसीटीटी की वेबसाइट में बीते कुछ समय से लगातार आ रही खामी से फ्रस्टेट हुए यूजर्स सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी का इजहार कर रहे हैं.