Indian Railway: वंदे भारत, शताब्दी या राजधानी नहीं, ये है रेलवे की 'धनलक्ष्मी' ट्रेन, महीनेभर में करा दी करोड़ों की कमाई
Advertisement
trendingNow12550576

Indian Railway: वंदे भारत, शताब्दी या राजधानी नहीं, ये है रेलवे की 'धनलक्ष्मी' ट्रेन, महीनेभर में करा दी करोड़ों की कमाई

ट्रेनों में सफर के लिए टिकट कटवाना जरूरी होता है. टिकट किराए से रेलवे को मोटी कमाई होती है. इसके अलावा भी रेलवे की कमाई के कई और माध्यम है.

Indian Railway: वंदे भारत, शताब्दी या राजधानी नहीं, ये है रेलवे की 'धनलक्ष्मी' ट्रेन, महीनेभर में करा दी करोड़ों की कमाई

Indian Railway Most earning Train: ट्रेनों में सफर के लिए टिकट कटवाना जरूरी होता है. टिकट किराए से रेलवे को मोटी कमाई होती है. इसके अलावा भी रेलवे की कमाई के कई और माध्यम है. रेलवे एक्सप्रेस, शताब्दी, राजधानी, वंदे भारत, गरीब रथ आदि कई तरह की ट्रेनों का संचालन करता गै, लेकिन जब बात सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेनों की आती है तो अधिकांश लोगों के जहन में वंदे भारत, शताब्दी या राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के नाम आते हैं, लेकिन बता दें कि कमाई के मामले में इन सब ट्रेनों को एक सुपरफास्ट ट्रेन ने पछाड़ दिया है.

सबसे ज्यादा कमाई वाली ट्रेन  

कई लोग सोचते होंगे कि भारतीय रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन वंदे भारत या शताब्दी एक्सप्रेस होगी, लेकिन ऐसा नहीं है.  कमाई के मामले में प्रयागराज से नई दिल्ली के बीच चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस ( 12417/12418) पहले नंबर पर है.  रेलवे की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक पिछले एक महीने में यानी नवंबर 2024 में रेलवे की इस ट्रेन ने 6.6 करोड़ रुपये की कमाई की है.  

महीनेभर में कर ली छप्पड़फाड़ कमाई  

फेस्टिव सीजन में इस ट्रेन में सीटों की डिमांड ऐसी रही कि वंदे भारत, राजधानी जैसी वीवीआईपी ट्रेनें भी इससे पिछड़ गई. नवंबर में इस ट्रेन से 43,388 यात्रियों ने प्रयागराज से नई दिल्ली के लिए सफर किया, वहीं 47,040 यात्रियों ने वापसी में इस ट्रेन से वापसी की. हफ्ते के सातों दिन चलने वाली इस ट्रेन ने राजधानी, शताब्दी और वंदे भारत जैसी ट्रेनों को पीछे छोड़ दिया. दिल्ली से प्रयागराज जंक्शन के लिए चलने वाली यह ट्रेन कम किराए और अपनी टाइमिंग के चलते लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है. 

क्या है इस ट्रेन का टाइम टेबल  

यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 10:10 बजे चलती है और प्रयागराज जंक्शन पर सुबह 7:00 बजे पहुंचती है. किराए की बात करें तो इसके फर्स्ट एसी का किराया ₹2,390, सेकेंड एसी का ₹1,430, थर्ड एसी का ₹1,020 और स्लीपर क्लास का  ₹390 है.  कमाई के मामले में प्रयागराज हमसफर एक्सप्रेस दूसरे नंबर पर रही. जिसने 5.2 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया.   

 

Trending news