धड़ाम हुई महंगाई, नए साल में खुशखबरी आई, रिटेल इनफ्लेशन पांच महीने में सबसे कम
Advertisement
trendingNow12643363

धड़ाम हुई महंगाई, नए साल में खुशखबरी आई, रिटेल इनफ्लेशन पांच महीने में सबसे कम

महंगाई के मोर्चे पर राहत देने वाली खबर आई है. जनवरी में रिटेल महंगाई में 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ पांच महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है. अगस्त 2024 के बाद देश में रिटेल महंगाई सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है.

 धड़ाम हुई महंगाई, नए साल में खुशखबरी आई,  रिटेल इनफ्लेशन पांच महीने में सबसे कम

Inflation Date: महंगाई के मोर्चे पर राहत देने वाली खबर आई है. जनवरी में रिटेल महंगाई में 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ पांच महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है. अगस्त 2024 के बाद देश में रिटेल महंगाई सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. जनवरी में जारी आंकड़ों के मुताबिक रिटेल इनफ्लेशन  4.50 फीसदी से नीचे आ चुकी है.

घट गई महंगाई  
 
खाद्य महंगाई 6 फीसदी करीब आ गई है. जिसकी वजह से ओवरऑल महंगाई दर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है और ये पांच महीने से निचले स्तर पर पहुंच गई है. जनवरी में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.31 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो दिसंबर में 5.22 प्रतिशत थी.  बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मौद्रिक समीक्षा बैठक के बाद ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद महंगाई दर के आंकड़े जारी किए गए, जिसमें राहत देखने को मिली है. वहीं उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इसमें और कमी देखने को मिल सकती है.मुख्य रूप से खाने का सामान सस्ता होने मुद्रास्फीति में कमी आई है. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर में 5.22 प्रतिशत और पिछले साल जनवरी में 5.1 प्रतिशत थी. बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, खाद्य मुद्रास्फीति जनवरी में 6.02 प्रतिशत रही, जो दिसंबर में 8.39 प्रतिशत तथा एक वर्ष पूर्व इसी माह में 8.3 प्रतिशत थी. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को यह जिम्मेदारी दी गयी है कि कि खुदरा मुद्रास्फीति दो प्रतिशत की घट-बढ़ के साथ चार प्रतिशत पर बनी रहे.

एक नजर आंकड़ों पर  

जनवरी में खुदरा महंगाई दर 4.31% रही , जबकि  खाद्य महंगाई दर 8.39% से घटकर 6.02%  पर पहुंच गई. ग्रामीण महंगाई दर 5.76% से घटकर 4.64%  और शहरी महंगाई दर 4.58% से घटकर 3.87% पर आ गई, इसी तरह से  बिजली, ईंधन महंगाई -1.39% से बढ़कर -1.38% तो सब्जियों की महंगाई 26.56% से घटकर 11.35% पर आई. सरकारी डेटा के मुताबिक हाउसिंग महंगाई दर 2.71% से बढ़कर 2.76% , दालों की महंगाई दर 3.83% से घटकर 2.59% , फलों की महंगाई दर 8.49% से बढ़कर 12.22%, कपड़ा, जूता महंगाई 2.74% से घटकर 2.68% , अनाज की महंगाई दर 6.51% से घटकर 6.24% और दूध और उत्पादों की महंगाई 2.80% से बढ़कर 2.85% पर पहुंच गई, वहीं कोर महंगाई दर 3.6% से बढ़कर 3.7% पर पहुंच गई.  

Trending news