Trending Photos
India ban on China: चीन से आने वाले निवेश पर भारत की ओर से लगाई गई रोक फिलहाल हटने वाली नहीं है. भारत इस बैन को फिलहाल हटाने के मूड में नहीं है. भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने इस बारे में खुलकर बात की. मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि चीन के साथ आर्थिक संबंधों में कोई बदलाव लाने से पहले दोनों देशों को एक-दूसरे की निर्भरता और लाभ को समझना होगा.
उन्होंने कहा कि भारत में चीन के निवेश प्रतिबंध की समीक्षा जल्द होने की संभावना नहीं है. वी. अनंत नागेश्वरन ने मंगलवार को कहा कि भारत में चीन के निवेश पर करीब पांच वर्ष पुराने प्रतिबंधों की समीक्षा निकट भविष्य में होने की संभावना नहीं है. नागेश्वरन ने कहा कि दोनों देशों को पारस्परिक निर्भरता और पारस्परिक लाभ के महत्व को समझना होगा. प्रतिबंधों पर बदलाव संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि आप इसमें तत्काल कोई परिणाम देख सकते हैं क्योंकि दोनों पक्ष मुश्किल रास्ता तय कर रहे हैं. गौरतलब है कि 2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़पों के बाद, भारत सरकार ने भारत के साथ भूमि सीमा साझा करने वाले देशों से निवेश को प्रतिबंधित करने वाले उपाय पेश किए, जिन्हें चीन की कोशिश को नाकाम करने का प्रयास माना गया .आईवीसीए के कार्यक्रम में नागेश्वरन ने स्वीकार किया कि दोनों देश व्यापार असंतुलन पर बातचीत कर रहे हैं. भाषा