India Israel Business Forum: भारत और इजरायल लगातार अपनी दोस्ती को नई ऊंचाई पर ले जा रहे हैं. दिल्ली में इजरायल के बिजनस फोरम का बड़ा डेलिगेशन आया है. आज समिट में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, इजरायल के इकोनॉमी और इंडस्ट्री मिनिस्टर नीर बरकत और इजरायल के राजदूत ने Reuven Azar ने शिरकत की. यहीं मंच से एक शब्द सुनकर सभी हंस पड़े.
Trending Photos
इजरायल से बिजनस के दिग्गजों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल इस समय दिल्ली में है. आज भारत-इजरायल बिजनस समिट 2025 के दौरान मंच से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कुछ ऐसा कहा कि सभी हंस पड़े. हां, उन्होंने पेजर का नाम ले लिया. वही पेजर (Israel Pager Attack) जिसके जरिए कुछ महीने पहले इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्ला आतंकियों को सबक सिखाया था. जो पेजर हिजबुल्ला आतंकियों के हाथों में था, उसमें बड़े आराम से एक साथ धमाका करदिया गया था. पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हुई थी कि इजरायल ने कितने साल से इस पर काम किया होगा. यह एक बड़ा और गोपनीय ऑपरेशन था.
आज पेजर का नाम लेते समय पीयूष गोयल भी हंसी नहीं रोक पाए. पीयूष गोयल से पहले इजरायल के राजदूत और वहां के मिनिस्टर ने भारत के साथ संबंधों का जिक्र करते हुए आतंकवाद की चर्चा की थी. मंच से उन्होंने हमास के कत्लेआम और भारत के सपोर्ट की खुलकर बात की. इजरायली मंत्री Nir Barkat ने कहा कि जब हमास के आतंकियों ने अटैक किया था तो पीएम मोदी दुनिया के पहले नेता थे जिन्होंने पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को कॉल किया था.
आतंकवाद, सर्जिकल स्ट्राइक और...
इसके बाद जब पीयूष गोयल बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने अपने इजरायली समकक्ष का धन्यवाद देते हुए कहा कि हममें बहुत कुछ कॉमन है. आतंकवाद हमारा साझा दुश्मन है. हमने कई दशकों से बहुत कुछ झेला है. सीमा पार से पड़ोसी हमारी तरक्की और शांति को चोट पहुंचाने की कोशिश करता रहता है. उन्होंने जीरो टॉलरेंस की बात करते हुए यह भी गिनाया कि भारत में 2026 तक आंतरिक सुरक्षा का खतरा यानी नक्सली समाप्त हो जाएंगे.
उन्होंने आगे कहा कि अब हम उन ठिकानों को टारगेट करके सर्जिकल स्ट्राइक करते हैं, जहां से आतंकी आते हैं. आतंकियों ने दूसरी बार कोशिश की तो हमने एयर स्ट्राइक की. भारत में इसे बालाकोट एयर स्ट्राइक कहते हैं. हम वास्तव में आपकी समस्या को महसूस कर सकते हैं इसीलिए हम प्रार्थना और उम्मीद करते हैं कि क्षेत्र में शांति कायम हो.
इसके बाद थोड़ा सा रुककर मिनिस्टर गोयल ने कहा कि आपने पेजर के साथ जो किया है... यह सुनते ही इजरायली डेलिगेशन और भारतीय सभी हंस पड़े.
6G पर काम कर रहा भारत
गोयल का इशारा साफ था कि पेजर और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदमों से दुनिया को बड़ा मैसेज गया है कि लोकतांत्रिक देश अपनी सुरक्षा करना जानते हैं और किसी भी हद तक जा सकते हैं. आगे पीयूष गोयल ने पिछले एक दशक में देश में हुए बदलाव की बात की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भारी भरकम निवेश किया है. हमने स्वदेशी तरीके से 6G पर काम करना भी शुरू कर दिया है.
गोयल ने बताया 10D
उन्होंने यह भी याद दिलाया कि इजरायल के लोगों को पता होना चाहिए कि भारत ने जो मार्स मिशन भेजा है उसका खर्च हॉलीवुड मूवी से भी कम है. इस पर लोगों ने तालियां बजाईं. आखिर में भारतीय मंत्री ने कहा कि 2डी, 3डी की बातें होती हैं लेकिन मैं 10D नोट करके लाया हूं. इसके बाद उन्होंने Democracy, Demographic dividend, Digitalized, Diversity, Development पूरे देश का, Dependability, Decisive leadership आदि की बात की.
उन्होंने इजरायल के उद्योग जगत को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप सोचिए लाखों टीवी, रेफ्रिजरेटर चाहिए. कितना बड़ा मार्केट है भारत. उन्होंने हंसते हुए कहा कि हो सकता है इजरायल के पास ऐसी शानदार तकनीक हो जिससे मोबाइल भी हैक न किया जा सके. लोग हंस पड़े. उन्होंने इजरायल के डेलिगेशन को भारत में संभावनाएं समझाईं. गोयल ने कहा कि भारत दुनिया को 1.4 अरब कंज्यूमर ऑफर करता है.
आखिर में कहा कि हम जोड़ीदार हैं, प्रतिस्पर्धी नहीं. दोनों के पास अपनी-अपनी खासियत है. उन्होंने नारा दिया- 'अगले साल यरूशलम'. दरअसल, मिनिस्टर ने संकेत दिया कि अगला ऐसा सम्मेलन अगले साल यरूशलम में हो सकता है.