Delhi-Mumbai Expressway: द‍िल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेस वे पर फर्राटा भरने का इंतजार हुआ लंबा, NHAI ने बढ़ाकर क्‍या की डेडलाइन?
Advertisement
trendingNow12645941

Delhi-Mumbai Expressway: द‍िल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेस वे पर फर्राटा भरने का इंतजार हुआ लंबा, NHAI ने बढ़ाकर क्‍या की डेडलाइन?

NHAI: देरी का कारण गुजरात में होने वाला धीमा निर्माण बताया जा रहा है. गुजरात में 87 किमी के तीन सड़क प्रोजेक्‍ट प्रभावित हुए हैं, जिनमें से एक 35 किमी की स्ट्रेच पर अब तक कोई काम नहीं हुआ है. बाकी दो हिस्सों की प्रगति केवल 7% और 35% हुई है. 

Delhi-Mumbai Expressway: द‍िल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेस वे पर फर्राटा भरने का इंतजार हुआ लंबा, NHAI ने बढ़ाकर क्‍या की डेडलाइन?

DM Expressway Progress: अगर आप भी द‍िल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भरने का इंतजार कर रहे हैं तो आपका अभी इसके ल‍िए इंतजार करना होगा. जी हां, देश के सबसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में से एक  द‍िल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का काम पूरा होने में देरी हो रही है. पहले इस एक्सप्रेस वे को मार्च 2024 तक पूरा करने का टारगेट रखा गया था. लेकिन अब इसके पूरा होने का संभावित समय 2027 तक पहुंच गई है. देरी का कारण गुजरात में होने वाला धीमा निर्माण बताया जा रहा है. गुजरात में 87 किमी के तीन सड़क प्रोजेक्‍ट प्रभावित हुए हैं, जिनमें से एक 35 किमी की स्ट्रेच पर अब तक कोई काम नहीं हुआ है. बाकी दो हिस्सों की प्रगति केवल 7% और 35% हुई है.

क्यों हो रही है देरी?

इस प्रोजेक्‍ट का कुल बजट एक लाख करोड़ रुपये रखा गया है. इसे अलग-अलग हिस्सों में बांटकर एक साथ कई जगह पर निर्माण किया जा रहा है. हर सेक्शन के लिए अलग-अलग समय पर टेंडर निकाले गए थे, जिससे कुछ हिस्सों में काम जल्दी शुरू हो गया और कुछ ह‍िस्‍सों पर देरी से काम शुरू हुआ. गुजरात के कुछ हिस्सों में धीरे काम होने के कारण प्रोजेक्ट के पूरे होने की डेडलाइन आगे बढ़ रही है.

निर्माण में तेजी लाने कोशिश
केंद्र सरकार की तरफ से प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने की कोश‍िश की जा रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में इस प्रोजेक्‍ट की समीक्षा की. इस दौरान उन्‍होंने अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए. यह एक्सप्रेसवे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरता है. इसके पूरा होने पर दिल्ली से मुंबई का सफर महज 12 घंटे में पूरा कर सकेंगे.

कब तक पूरा होगा एक्सप्रेसवे?
हरियाणा के ह‍िस्‍से में पड़ने वाले प्रोजेक्‍ट का काम पूरा हो चुका है. राजस्थान के अंदर भी काम मार्च-अप्रैल 2026 तक होने की उम्‍मीद है. मार्च 2025 तक दिल्ली से वडोदरा तक बिना रुके यात्रा संभव होगी. महाराष्ट्र में ज्यादातर हिस्से इस साल के अंत तक पूरे हो जाएंगे, लेकिन जवाहरलाल नेहरू पोर्ट (JNP) को जोड़ने वाले 21 किमी के लिंक में देरी हो सकती है.

अभी कितना काम ब‍काया?
गुजरात में इस एक्‍सप्रेस वे को लेकर सबसे ज्यादा देरी हो रही है. सरकार लगातार निर्माण कार्य में तेजी लाने की कोश‍िश कर रही है. लेकिन कुछ सेक्शन में चुनौतियों के कारण पूरा एक्सप्रेसवे 2027 तक चालू होने की उम्‍मीद है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश के सबसे बड़े प्रोजेक्ट में से है. लगातार हो रही देरी से यात्रियों को अभी इंतजार करना पड़ सकता है. सरकार इसे जल्द पूरा करने की कोशिश कर रही है, ताकि देश के दो सबसे बड़े शहरों के बीच यात्रा को आसान और तेज बनाया जा सके. 

Trending news