बजट में मिडिल क्लास पर हो गई लक्ष्मी की कृपा! ₹12 लाख तक की कमाई पर कोई इनकम टैक्स नहीं
Advertisement
trendingNow12626642

बजट में मिडिल क्लास पर हो गई लक्ष्मी की कृपा! ₹12 लाख तक की कमाई पर कोई इनकम टैक्स नहीं

Income Tax:   वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 संसद में पेश कर दिया. बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया. मोदी सरकार के बजट में गरीबी, युवाओं, किसानों और गरीबों पर फोकस किया गया.

बजट में मिडिल क्लास पर हो गई लक्ष्मी की कृपा!  ₹12 लाख तक की कमाई पर कोई इनकम टैक्स नहीं

Budget 2025 income Tax:  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 संसद में पेश कर दिया. बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया. मोदी सरकार के बजट में गरीबी, युवाओं, किसानों और गरीबों पर फोकस किया गया. वहीं मिडिल क्लास का जिक्र अपने बजट से शुरुआत में करने के साथ ही वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास से लिए सस्ते-महंगे की लिस्ट तो जारी कर दी, इसके साथ ही उन्होंने सबसे बड़ा ऐलान कर गया, जिसका इतंजार मिडिल क्लास को था . उन्होंने 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया. यानी 12 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.  न्यू टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. वहीं स्टैंडर्ड डिडक्शन 75 हजार रुपये है.  यानी जो छूट अब तक 7 लाख रुपये तक की सालाना कमाई पर मिलती थी अब उसे बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दिया गया है. 

बजट में नौकरीपेशा को बड़ी राहत, 12 लाख तक कोई टैक्‍स नहीं

जैसी उम्मीद की जा रही थी, बजट में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी. वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2025-26 में टैक्सपेयर्स को राहत देते हुए 12 लाख रुपये तक की आमदनी को टैक्स फ्री कर दिया.  वित्त मंत्री के इस ऐलान के बाद मिडिल क्लास झूम उठा है.  मिडिल क्‍लास को 12 लाख रुपये तक कोई टैक्‍स नहीं देना होगा. अभी तक यह 7 लाख रुपये ही था. बजट में सरकार ने इसे एक साथ ही 5 लाख इजाफा  कर दिया. यानी हर महीने 1 लाख तक कमाने वाले को कोई टैक्‍स नहीं लगेगा. इसमें 75 हजार रुपये का टैक्‍स डिडक्‍शन भी दिया जाएगा.

सीनियर सिटिजन्स को तोहफा
वित्त मंत्री ने सिनियर सिटीजन्स को तोहफा देते हुए उन्हें मिलने वाले इंटरेस्ट इनकम पर टैक्स छूट की लिमिट को बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिआ है. वहीं टीजीएस को बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दिया है.  वहीं किराये पर मिलने वाली छूट भी 2.5 लाख से बढाकर 6 लाख किया जाएगा. विदेश भेजे जाने वाले पैसों को भी 10 लाख कर दिया गया है. बजट में दान पर मिलने वाली छूट की राशि 5 से बढाकर 10 लाख की गई.   

 इनकम टैक्स बिल  

बजट भाषण में बड़ा ऐलान करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा. इनकम टैक्स पर नया कानून बनेगा. इनकम टैक्स के नियमों में बड़ा बदलाव होगा. हालांकि, इसका टैक्स स्लैब से कोई लेना-देना नहीं होगा. बजट भाषण में बड़ा ऐलान करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा. इनकम टैक्स पर नया कानन बनेगा. इनकम टैक्स के नियमों में बड़ा बदलाव होगा. हालांकि, इसका टैक्स स्लैब से कोई लेना-देना नहीं होगा.

Trending news