EPFO सब्‍सक्राइबर्स के ल‍िए बड़ा अपडेट, जल्‍द म‍िलेगी UPI से पैसा न‍िकालने की सुव‍िधा
Advertisement
trendingNow12656050

EPFO सब्‍सक्राइबर्स के ल‍िए बड़ा अपडेट, जल्‍द म‍िलेगी UPI से पैसा न‍िकालने की सुव‍िधा

EPFO News: ईपीएफओ (EPFO) की तरफ से कर्मचार‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए जल्‍द नई सुव‍िधा शुरू करने का प्‍लान क‍िया जा रहा है. इस सुव‍िधा के तहत सब्‍सक्राइबर्स यूपीआई के जर‍िये जरूरत पड़ने पर अपना पैसा न‍िकाल सकेंगे. 

EPFO सब्‍सक्राइबर्स के ल‍िए बड़ा अपडेट, जल्‍द म‍िलेगी UPI से पैसा न‍िकालने की सुव‍िधा

EPFO UPI Facility: अगर आप भी सैलरीड क्‍लास हैं और आपका पीएफ कटता है तो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) नई सुविधा शुरू करने का प्‍लान कर रहा है. इस सुव‍िधा के तहत पीएफ सब्‍सक्राइबर्स यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिये कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) से अपना पैसा न‍िकाल सकेंगे. इसके तहत आप अपनी जरूरत के समय ब‍िना क‍िसी परेशानी के पैसा न‍िकाल सकेंगे. प‍िछले द‍िनों कुछ मीड‍िया र‍िपोर्ट में दावा क‍िया गया था क‍ि ईपीएफओ की तरफ से सब्‍सक्राइबर्स को यह सौगात जल्‍द दी जा सकती है.

NPCI के साथ बातचीत चल रही

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, ईपीएफओ (EPFO) अगले दो से तीन महीने में गूगल पे (Google Pay), फोनपे (Phonepe) और पेटीएम (Paytm) जैसे यूपीआई प्लेटफॉर्म पर इस सर्व‍िस को शुरू करने के लि‍ए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के साथ बातचीत कर रहा है. र‍िपोर्ट में दावा क‍िया गया क‍ि ईपीएफओ (EPFO) ने इस प्‍लान को लागू करने के लिए एक रूपरेखा भी तैयार कर ली है. अभी, ईपीएफओ (EPFO) मेंबर बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करके अपना पैसा निकालते हैं, जिसमें कुछ दिन लग सकते हैं.

UPI आईडी में तुरंत ट्रांसफर क‍िया जा सकेगा पैसा
नया स‍िस्‍टम यूपीआई बेस्‍ड लेनदेन को सक्षम करेगी, जिससे मेंबर की लिंक की गई यूपीआई आईडी में पैसा तुरंत ट्रांसफर क‍िया जा सकेगा. यह कदम ऐसे कर्मचारियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद रहेगा, जिन्हें इमरजेंसी में जरूरत पड़ने पर अपने सेव‍िंग को न‍िकालने की जरूरत पड़ जाती है. मौजूदा फाइनेंश‍ियल ईयर 2024-25 में ईपीएफओ (EPFO) ने अब तक 7.4 करोड़ से ज्‍यादा मेंबर के 5 करोड़ से अधिक क्‍लेम को सेटल क‍िया है. इन क्‍लेम को सेटल करने के दौरान ईपीएफओ (EPFO) ने 2.05 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा का पेमेंट क‍िया है.

कैसे काम करेगी यूपीआई ईपीएफ सुव‍िधा
- यूपीआई के जर‍िये से लेनदेन का निपटान नॉर्मल दो से तीन वर्क‍िंग डे के बजाय तुरंत किया जा सकेगा.
- यह व्यापक बैंकिंग विवरण और सत्यापन की जरूरत को खत्‍म कर देगा.
- यूपीआई सुविधा के बाद ईपीएफओ कस्‍टमर सीधे क्रेडिट के लिए फोनपे, गूगल पे, भीम और पेटीएम जैसे डिजिटल पेमेंट ऐप का यूज कर सकेंगे.
- बैंक एनईएफटी या आरटीजीएस ट्रांसफर के ल‍िये इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी. निकासी राशि वास्तविक समय में जमा की जा सकेगी. 

TAGS

Trending news