चालान कटते ही हो जाती है हालत खराब, ये टिप्स अपनाएंगे तो ट्रैफिक पुलिस भूल से नहीं रोकेगी गाड़ी!
Advertisement
trendingNow12647090

चालान कटते ही हो जाती है हालत खराब, ये टिप्स अपनाएंगे तो ट्रैफिक पुलिस भूल से नहीं रोकेगी गाड़ी!

Traffic Police Challan: अगर आप ट्रैफिक पुलिस से अपनी गाड़ी का चालान नहीं कटवाना चाहते हैं तो इन नियमों और सुझावों को फॉलो करके अपने पैसे और अपना समय बचा सकते हैं. 

चालान कटते ही हो जाती है हालत खराब, ये टिप्स अपनाएंगे तो ट्रैफिक पुलिस भूल से नहीं रोकेगी गाड़ी!

Traffic Police Challan: अगर आपको भी सड़क पर अपनी गाड़ी निकलते समय हर वक्त डर लगता रहता है कि कहीं आपका ट्रैफिक चालान ना काट जाए तो अब आपको डरने की जरूरत नहीं है. ट्रैफिक चालान कटने का डर तकरीबन हर किसी को रहता ही है, हालांकि कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखकर आप इस डर को हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं. 

1. सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स साथ रखें

हमेशा ड्राइविंग करते समय अपने पास ड्राइविंग लाइसेंस,आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट), इंश्योरेंस पेपर, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) रखें. अगर आपकी गाड़ी में ये दस्तावेज हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. ट्रैफिक पुलिस चेकिंग के लिए आपकी गाड़ी रोक तो सकती है लेकिन अभी आपकी गाड़ी का चालान नहीं करेगी.  

2. ट्रैफिक नियम फॉलो करें 

कभी भी ड्राइविंग करते समय रेड लाइट जंप न करें, ओवरस्पीडिंग से बचें, हेलमेट और सीट बेल्ट जरूर पहनें साथ ही साथ मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग न करें. अगर आप ये जरूरी बातें मान रहे हैं तो यकीन मानिए ट्रैफिक पुलिस आपकी गाड़ी रोककर अपना समय बर्बाद नहीं करेगी. 

3. गाड़ी के डॉक्युमेंट्स डिजीटली सेव करें 

अगर आप फिजिकल फॉर्म में अपनी गाड़ी के डॉक्युमेंट अपने पास रखना भूल जाते हैं तो इन्हें DigiLocker या mParivahan ऐप में सुरक्षित रखे. लगभग हर शख्स अब स्मार्टफोन चलाता है, ऐसे में गाड़ी के दस्तावेज इस एप्लिकेशन में हमेशा आपके पास सुरक्षित रहते है. ये डॉक्युमेंट पूरी तरह से वैध माने जाते हैं. 

4.  गाड़ी सही हालत में रखें

गाड़ी की कंडीशन का ध्यान रखना एक बेहद ही जरूरी स्टेप है. अगर आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट स्पष्ट और वैध ना हो तो चालान कट सकता है, इसलिए इसे हमेशा ठीक रखें, साथ ही इंडिकेटर, ब्रेक लाइट और हेडलाइट सही से काम कर रही हों, इतना ही नहीं मॉडिफाइड साइलेंसर और हूटर न लगाएं. इन टिप्स को फॉलो करके आप चालान से बच सकते हैं.

ड्राइविंग के दौरान ये सब टिप्स फॉलो करके आप चालान से बच सकते हैं, इसके बाद भी अगर आपको ट्रैफिक पुलिस रोकती है तो उनसे सम्मानजनक तरीके से बात करें, साथ ही साथ वेरिफिकेशन में उनकी मदद करें. 

Trending news