Toyota Land Cruiser 300: कल यानी 19 फरवरी 2025 से टोयोटा लैंड क्रूजर 300 की बुकिंग शुरू हो गई है. इस बार कंपनी ने अपने इस लग्जरी क्रूजर 300 में कई जबरदस्त नए फीचर्स और सेफ्टी किट दिए हैं. आइए जानते हैं क्या-क्या है इस कार में
Trending Photos
Toyota Land Cruiser 300 Price: भारतीय बाजार में टोयोटा लैंड क्रूजर 300 का नया मॉडल लॉन्च हो चुका है. कंपनी ने इस नए मॉडल को कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है. कुछ वक्त पहले टोयोटा ने अपनी इस कार की बिक्री भारत में बंद कर दी थी. लेकिन अब वापस से कंपनी ने इस नए मॉडल के साथ एंट्री मार दी है. टोयोटा ने अपनी इस नई क्रूजर की कीमत 2.31 करोड़ रुपये से 2.41 करोड़ रुपये के बीच रखी है.
कीमत
टोयोटा ने अपने इस नए लैंड क्रूजर 300 की कीमत में करीब 21 लाख रुपये का इजाफा किया है. कंपनी का कहना है कि कीमत में इजाफे की असली वजह कार में एड किए गए नए फीचर्स हैं, जो इस कार को पिछली कार से काफी बेहतर बनाता है. इस कार में लोगों की सेफ्टी को काफी ध्यान में रखा गया है. ये एक 5 सीटर लग्जरी कार है, जिसको टक्कर देने के लिए मार्केट में कोई भी कंपनी की कार मौजूद नहीं है.
म्यूजिक सिस्टम और इंटिरियर
टोयोटा लैंड क्रूजर 300 के इस नए मॉडल में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ एक 12.3-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर सीट वेंटिलेशन, मैनुअल लंबर एडजस्ट के साथ 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, 360-डिग्री कैमरा और 10 एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इस कार की इंटिरियर में भी काफी कुछ बदलाव किया गया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
सेफ्टी फीचर और रंग
सेफ्टी की बात करें तो एयरबैग के अलावा इसमें ऑटोनोमस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) लेवल 2 वाली सिस्टम को जोड़ा गया है. इसके साथ-साथ इसमें एडप्टिव हेडलाइट्स, ऑटोनोमस ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और एडप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर शामिल है. इस कार को दो फैंन्सी रंगों (प्रीशियस व्हाइट पर्ल और एटीट्यूड ब्लैक) में लॉन्च किया गया है.