Fortuner Base Model Price: टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत के बारे में ज्यादातर लोगों को गलत जानकारी है, ऐसे में आज हम आपको फॉर्च्यूनर की शुरुआती कीमत के साथ इसकी खासियतों के बारे में भी बताने जा रहे हैं.
Trending Photos
Fortuner Base Model Price: राजनेता से लेकर सेलिब्रिटी, आज की तारीख में सभी की पहली पसंद टोयोटा की फॉर्च्यूनर है. ज्यादातर लोगों को लगता है कि टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत 50 लाख से शुरू होती है. हालांकि ऐसा नहीं है. आज इस खबर में हम आपको टोयोटा फॉर्च्यूनर की खासियतें तो बताएंगे ही साथ ही साथ इसके सबसे सस्ते वेरिएंट की कीमत के बारे में भी बताएंगे.
पेट्रोल इंजन:
पेट्रोल वेरिएंट की बात करें तो फॉर्च्यूनर में 2.7-लीटर का 4-सिलेंडर इंजन दिया जाता है जो 5200 rpm पर 166 PS की मैक्सिमम पावर और 4000 rpm पर 245 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ये 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ आता है.
डीजल इंजन:
डीजल इंजन ऑप्शन की बात करें तो इसमें 2.8-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन मिल जाता है जो मैनुअल वेरिएंट में 3400 rpm पर 204 PS की मैक्सिमम पावर और ऑटोमैटिक वेरिएंट में 3000-3400 rpm पर 204 PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है. मैनुअल वेरिएंट में इसका पीक टॉर्क 1400-3400 rpm पर 420 Nm और ऑटोमैटिक वेरिएंट में 1600-2800 rpm पर 500 Nm है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलता है.
ड्राइवट्रेन:
फॉर्च्यूनर 2WD और 4WD दोनों ऑप्शंस उपलब्ध है लेकिन बेस मॉडल में ग्राहकों में 2WD मिलता है.
डाइमेंशन्स
लंबाई: 4795 mm
चौड़ाई: 1855 mm
ऊंचाई: 1835 mm
व्हीलबेस: 2745 mm
ग्राउंड क्लीयरेंस: 225 mm
फ्यूल टैंक कैपेसिटी: 80 लीटर
फीचर्स
फॉर्च्यूनर में ग्राहकों को 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट), 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल-जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड सीट्स और प्रीमियम लेदर सीट्स मिल जाती हैं.
एक्सटीरियर:
एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और LED DRLs के साथ LED टेललाइट्स, 18-इंच अलॉय व्हील्स (लीजेंडर वेरिएंट में 20-इंच अलॉय व्हील्स), इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs मिल जाते हैं.
सेफ्टी फीचर्स:
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो फॉर्च्यूनर में ग्राहकों को 7 एयरबैग्स सेटअप के साथ ABS + EBD + ब्रेक असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (VSC), हिल स्टार्ट असिस्ट और डाउनहिल असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा और पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.
वेरिएंट और प्राइस
Fortuner 4x2 (पेट्रोल & डीजल) (बेस मॉडल) की कीमत ₹33.78 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है.