Top Selling Cars: अगर कहें कि इन 4 कारों ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर कब्जा कर रखा है, तो ऐसा कहना गलत नहीं होगा क्योंकि इन कारों को ग्राहक काफी पसंद करते हैं और ऐसे में इनकी बिक्री साल के 12 महीने चलती रहती है.
Trending Photos
Top Selling Cars: भारत में यूं तो तमाम ऐसी गाड़ियां हैं जिन्हें ग्राहकों का तगड़ा रिस्पॉन्स मिलता है लेकिन एंट्री लेवल सेगमेंट में लंबे समय से इन 4 गाड़ियों का सिक्का चल रहा है. इन गाड़ियों को सड़क पर हर जगह देखा जा सकता है. ना सिर्फ इनकी कीमत कम होती है बल्कि इन्हें चलानी की लागत भी काफी कम है क्योंकि ये अच्छा माइलेज देती हैं. आज हम आपको इन 4 गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं.
मारुति बलेनो 2025
अगर बात की जाए मारुति बलेनो 2025 की तो इसमें ग्राहकों को एडवांस के इंजन मिल जाता है. ये इंजन हाईटेक 1.2 L K सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT यूनिट है जो आइडल स्टार्ट स्टॉप (ISS) सिस्टम के साथ शहर की सड़कों पर जोरदार एक्सपीरियंस ऑफर करता है. जब कार रुकती है तो ISS इंजन को बंद कर देता है और AMT में ब्रेक या MT में क्लच दबाते ही फिर से चालू हो जाता है. कार में ज़्यादा स्टेबल ब्रेकिंग परफॉरमेंस के लिए अपग्रेडेड 14-इंच ब्रेक सिस्टम और बेहतर बंप परफॉरमेंस और रियर राइड कम्फर्ट के साथ बिल्कुल नया अपग्रेडेड सस्पेंशन सिस्टम भी दिए गए हैं. नई बलेनो में हाइड्रॉलिक क्लच सिस्टम भी है, जो बेहतर शिफ्ट परफॉरमेंस और क्लच लाइफ़ प्रदान करता है. इसकी शुरुआती कीमत 8.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
मारुति ऑल्टो के10
जनवरी 2025 में Alto K10 की कुल 11 हजार 352 यूनिट्स बेची गईं. मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में 1.0 लीटर 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है, जो 66 बीएचपी की पॉवर के साथ 89 एनएम का टार्क निकालकर देता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी इस कार में सीएनजी का भी ऑप्शन देती है. Alto K10 STD (O) सबसे सस्ता वेरिएंट है जिसके खरीदने के लिए ग्राहकों को 4 लाख 9 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) दिल्ली अदा करने पड़ते हैं.
टाटा टिगोर
2025 टाटा टियागो को पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन के साथ पेश किया गया है. पेट्रोल मॉडल में 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 86 bhp और 113 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसे मैनुअल के साथ-साथ एएमटी गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है. टियागो अपनी iCNG तकनीक के साथ भी पेश करती है, जो डुअल सिलेंडर के साथ आती है. इसमें भी समान 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है. यह 74 bhp और 95 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें मैनुअल के साथ-साथ एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है. 2025 टाटा टियागो की कीमत 7.19 लाख रुपये से शुरू होती है.
टाटा अल्ट्रोज
Tata Altroz मॉडल लाइनअप 1.2L NA पेट्रोल, 1.2L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन ऑप्शन्स के साथ आता है. NA और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंज क्रमशः 86bhp और 110bhp जनरेट करते हैं. वहीं, डीजल इंजन 90bhp जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स स्टैंडर्ड आता है जबकि 6-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन केवल 1.2L NA पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है. इसकी कीमत 6,64 लाख रुपये है.