Tata EVs Offers: इस 45 दिनों के सेलिब्रेशन को देखते हुए, TATA.ev ने अपने पसंदीदा Tata EV खरीदने के इच्छुक नए और मौजूदा दोनों ग्राहकों के लिए कई डिस्काउंट ऑफर्स का ऐलान किया है.
Trending Photos
Tata EVs Offers: भारत में इलेक्ट्रिक कारों को जोरदार तरीके से एडॉप्ट किया जा रहा है. सड़क पर 2 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों के साथ भारतीय ईवी बाजार में TATA.ev अपनी जोरदार मौजूदगी दर्ज करवा रही है. आपको बता दें कि जोरदार तरीके से बेचीं जा रही इलेक्ट्रिक कारों को देखते हुए कंपनी ने अगले 45 दिनों के लिए सीमित अवधि के स्पेशल ऑफर्स का एक सेट पेश किया है. इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती बिक्री का जश्न मनाने के मकसद से कंपनी ने स्पेशल ऑफर्स की पेशकश की है.
कंपनी ने शुरू किया तगड़ा ऑफर
इस 45 दिनों के सेलिब्रेशन को देखते हुए, TATA.ev ने अपने पसंदीदा Tata EV खरीदने के इच्छुक नए और मौजूदा दोनों ग्राहकों के लिए कई डिस्काउंट ऑफर्स का ऐलान किया है. इनमें एक्सचेंज बोनस और 100% ऑन-रोड फाइनेंस विकल्प शामिल हैं. चार्जिंग फीचर को बढ़ाने के प्रयास में, कंपनी किसी भी टाटा पावर चार्जिंग स्टेशन पर 6 महीने के मुफ्त चार्जिंग का भी फायदा दे रही है जिससे ग्राहक हजारों रुपये की बचत भी कर सकते हैं. अब ईवी की खरीद के साथ 7.2 किलोवाट एसी फास्ट होम चार्जर का मुफ्त इंस्टालेशन भी ग्राहकों को दिया जा रहा है.
TATA.ev अपने EV कम्यूनिटी को और ज्यादा इंस्पायर करने के लिए प्रोत्साहनों के अलावा ₹ 50,000 तक का लॉयल्टी बोनस देकर भी ग्राहकों को धन्यवाद कहा जा रहा है. यह टाटा मोटर्स के यात्री और इलेक्ट्रिक वाहनों दोनों के मौजूदा ग्राहकों को ईवी में अपग्रेड करने और भारत की हरित भविष्य के सफर को तेज करेगा.