Tata Curvv पर तगड़ा डिस्काउंट! ऐसी डील देख खुद को रोक नहीं पा रहे हैं ग्राहक
Advertisement
trendingNow12647463

Tata Curvv पर तगड़ा डिस्काउंट! ऐसी डील देख खुद को रोक नहीं पा रहे हैं ग्राहक

Tata Curvv Discount: होली आने में अभी कुछ हफ़्तों का समय बाकी है लेकिन टाटा ने उससे पहले ही अपने ग्राहकों के लिए डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश शुरुआत कर दी है. 

Tata Curvv पर तगड़ा डिस्काउंट! ऐसी डील देख खुद को रोक नहीं पा रहे हैं ग्राहक

Tata Curvv Discount: भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा ने कर्व को ईवी और आईसीई दोनों मॉडलों में डिस्काउंटेड प्राइज पर लिस्ट कर दिया है. ये पहली बार है जब कार पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिन ग्राहकों को ये कार खरीदनी है वो अब 2025 यूनिट्स के दोनों मॉडल्स पर 20,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर ले सकते हैं. 2024 में मैनुफ़ैक्चर ICE मॉडल को 50,000 रुपये के डिस्काउंट पर ग्राहकों के लिए ऑफर किया जा रहा है.

कंपनी MY2024 स्टॉक पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट ऑफर और इन लेटेस्ट ऑफर्स का फायदा दे रही है. ध्यान दें, ये ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है और 28 फरवरी तक दिया जाएगा. यह MY2025 और पिछले साल दोनों ही स्टॉक पर लागू होता है.

हवाई जहाज को खींच चुकी है CURVV 

Curvv Hyperion Petrol वेरिएंट ने हाल ही में एक बड़ा कारनामा भी किया है. दरअसल टाटा मोटर्स ने इसकी जानकारी हाल ही में साझा की है जिसमें टाटा कर्व के इस मॉडल ने 42,000 किलोग्राम वजनी तीन ट्रक खींचकर कर्व की ताकत और चेसिस की शक्ति का प्रदर्शन किया है. इतना ही नहीं अब तो ये स्टैण्डर्ड और भी ज्यादा ऊंचा हो गया है क्योंकि टाटा कर्व ने 48,000 किलोग्राम वजन वाले बोइंग 737 को खींच कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. 

Trending news