mahindra xuv 3xo base model: Mahindra की ये बजट एसयूवी ना सिर्फ देखने में बेहद ही स्टाइलिश है बल्कि इसमें काफी सारे प्रीमियम फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं.
Trending Photos
mahindra xuv 3xo: महिंद्रा के पोर्टफोलियो में यूं तो तमाम एसयूवीज हैं. इनमें स्कॉर्पियो और थार सबसे पॉपुलर मॉडल्स हैं, लकिन जब बात होती है बजट रेंज में तगड़े फीचर्स ऑफर करने की तो इस कैटेगरी में ग्राहकों को XUV 3XO मिल जाती है. आपको बता दें कि इसकी शुरूआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) दिल्ली से शुरू हो जाती है. ये गाड़ी Kia सॉनेट और हुंडई वेन्यू पर भी भारी पड़ती है. अगर आप भी इस कार के डिजाइन, फीचर्स और इसकी कीमतों को देखकर इसे खरीदना चाहते हैं तो चलिए आपको इसकी कुछ खासियतें बता देते हैं.
इंजन
इसमें तीन इंजन ऑप्शन- 1.2L टर्बो पेट्रोल (110 बीएचपी), 1.2 लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल (131 बीएचपी) और 1.5 लीटर डीजल (117 बीएचपी) है. इसमें 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी का ऑप्शन है. इसका इंटीरियर लेआउट एक्सयूवी400 प्रो इलेक्ट्रिक एसयूवी जैसा है.
फीचर्स
इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अपडेटेड 7-स्पीकर हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम, 10.25-इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स हैं. इसमें ADAS लेवल-2 और 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है.